लेटेस्ट खबरेंमनीअजब-गजबक्रिकेटबोर्ड रिज़ल्टफूडमनोरंजनवेब स्टोरीजफोटोकरियर/ जॉब्सलाइफस्टाइलहेल्थ & फिटनेसशॉर्ट वीडियोनॉलेजलेटेस्ट मोबाइलप्रदेशपॉडकास्ट दुनियाराशिNews18 Minisसाहित्य देशक्राइमLive TVकार्टून कॉर्नर#MakeADent #RestartRight #HydrationforHealth#CryptoKiSamajhCryptocurrency
होम / न्यूज / बिहार /

Good News: PhD में नामांकन के लिए 7 फरवरी अंतिम तारीख, जानिए पूर्णिया विवि ने क्या रखी है क्राइटेरिया

Good News: PhD में नामांकन के लिए 7 फरवरी अंतिम तारीख, जानिए पूर्णिया विवि ने क्या रखी है क्राइटेरिया

कुलसचिव डॉ. घनश्याम राय ने बताया की पीएचडी नामांकन 2022 के लिए छात्रों को 7 फरवरी तक ऑनलाइन आवेदन करना होगा. विश्वविद्यालय के द्वारा निर्धारित शुल्क का भुगतान कर ऑनलाइन आवेदन कर नामांकन करा सकेंगे. नामांकन के लिए कुल 189 सीटें के लिए होगा. परीक्षा मार्च में होगी.

रिपोर्ट- विक्रम कुमार झा
पूर्णिया. पीएचडी करने की सोच रखने वाले छात्रों के लिए खुशखबरी है.पूर्णिया विश्वविद्यालय पूर्णिया ने पीएचडी में नामांकन कराने वाले छात्रोंके लिए सुनहरा मौका दिया है. इसमें नामांकन के लिए तिथि जारी कर दी है. विवि ने नामांकन 7 फरवरी तक अंतिम तारीख की घोषणा की है. पूर्णिया विवि के रजिस्ट्रार डॉ.घनश्याम राय ने बताया की पैट 2022 के लिए छात्र ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं.

नामांकन के लिए कुल 189 सीटेंPhd.(PAT 2022) में नामांकन परन्यूज़ 18 लोकल संवाददातासे बात करते हुए पूर्णिया विश्वविद्यालय के कुलसचिव डॉ.घनश्याम राय ने बताया की पीएचडी नामांकन पेट 2022 के लिए पहले भी एक बारजारी की गई थी.लेकिन फिरपूर्णिया विश्वविद्यालय के कुलपति के आदेशानुसारनामांकन के लिए छात्रोंको 7 फरवरी तक ऑनलाइन आवेदन करना होगा. विश्वविद्यालय के द्वारा निर्धारित शुल्कका भुगतान कर ऑनलाइन आवेदन कर नामांकन करा सकेंगे. साथ ही उन्होंने कहा नामांकन के लिए कुल 189 सीटें उपलब्ध हैं.

विषयवार सभी विषयों में खाली सीटों की संख्याहिंदी20, अंग्रेजी 16,उर्दू 12, संस्कृत 05, दर्शनशास्त्र 15, मैथिली 06, अर्थशास्त्र 12, इतिहास 22, मनोविज्ञान 02, समाजशास्त्र 07, गृह विज्ञान 02, पोल विज्ञान 13, भौतिकी 13, रसायन विज्ञान 13, वनस्पति विज्ञान 02, जूलॉजी 02, गणित 10, वाणिज्य और प्रबंधन में 17 सीटें हैं.

पीएचडी में नामांकन कराने के लिए मास्टर डिग्री में न्यूनतम 55% अंक का होना आवश्यककुलसचिव डॉ घनश्याम राय बताते हैं कि पीएचडी में नामांकन कराने वाले छात्र छात्राओं को मास्टर डिग्री यानी पीजी में कम से कम 55% अंक का होना जरूरी है.एसटी, ईबीसी, ओबीसी सहित दिव्यांग आवेदकों को 5℅ की छूट है.पीएचडी में नामांकन कराने वाले छात्र-छात्राओं को पूर्णिया विश्वविद्यालय पूर्णिया के ने Gen/OBC/EBC/EWS के लिए निर्धारित शुल्क 1000 और SC/ ST/ PWD दिव्यांग जनों के लिए 700 रुपया निर्धारित किया गया है.

पीएचडी एडमिशन कराने वाले को देनी होगी परीक्षापीएचडी में नामांकन कराने वाले छात्रोंको एंट्रेंस प्रवेश परीक्षाएं देनी होगी. जो प्रवेश परीक्षा 6 मार्च के होंगे. वही परीक्षाएं की दो पेपर होंगी. पेपर वन और पेपर दो.वही प्रवेश परीक्षा में पास करने के लिए आवेदकों को 50% मार्क्स लाना जरूरी होगा. तो वही आरक्षित छात्र छात्राओं के लिए 45% मार्क की आवश्यकता होगी.

नामांकन में हो अगर दिक्कत तो इस नंबर पर करें फोनपीएचडी में नामांकन लेने वाले छात्र-छात्राओं को अगर नामांकन से संबंधित किसी भी तरह की कोई समस्या हो तो आप सीधे पूर्णिया विश्वविद्यालयके दिए हुए वेबसाइट www.purneauniversity.ac.in एवं पूर्णिया विश्वविद्यालय पूर्णिया के हेल्पलाइन नंबर 9334042040 पर फोन कर जानकारी ले सकेंगे.जहां आपको हर तरह की जानकारी मिलेगी.

ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|

Tags: Bihar News, Purnia news

FIRST PUBLISHED : January 31, 2023, 07:16 IST