रिपोर्ट – विक्रम कुमार झा
पूर्णिया. पूर्णिया इंजीनियरिंग कॉलेज के दो छात्रों ने कमाल कर दिया है. ईसीई अंतिम वर्ष की मेधावी छात्रा सोनम कुमारी ने GATE EXAM 2023 प्रतियोगिता परीक्षा में सफल हुई है. वहीं सिविल इंजीनियरिंग के छात्र ऋतिक राज ने भी एग्जाम पास कर लिया है. दोनों ने जिले का भी मान बढ़ाया हैं.यह परीक्षा भारत में हर साल इंजीनियरिंग के छात्रों के लिए आईआईटी की ओर से आयोजित की जाती है. दोनों को कॉलेज की ओर से बधाई दी गई.
फर्स्ट अटंपेट में किया कमाल
पूर्णिया इंजीनियरिंग कॉलेज की छात्रा सोनम ने पहले अटेम्प्ट में रैंक AIR 337 प्राप्त किया. उन्होंने साबित किया है कि मेहनत और हिम्मत से ही सपनों को ऊंची उड़ान दी जा सकती है. पूर्णिया के संस्थान के सिविल इंजीनियरिंग के छात्र ऋतिक राज ने AIR -1336 रैंक प्राप्त कर संस्थान के छात्रों के लिए उधारण पेश किया है.
यह सफलता संस्थान में भरेगी ऊर्जा
इस अवसर पर संस्थान के प्राचार्य डाक्टर मनोज कुमार ने कहा कि पूर्णिया अभियंत्रण महाविद्यालय जैसे नए संस्थान से इस तरह के कठिन परीक्षाओं में छात्रों की सफलता, संस्थान और संस्थान के छात्रों में ऊर्जा का संचार तो करता ही है, साथ ही गौरवपूर्ण अनुभूति कराता है. सिविल इंजीनियरिंग विभाग के विभागाध्यक्ष – प्रोफेसर सौरभ कुमार ने छात्रों को बधाई देते हुए कहा कि पूर्णिया अभियंत्रण महाविद्यालय नित नए दिन अच्छे परिणाम प्रदर्शित कर रहा है. इसकी पूंजी हमारे छात्र ही हैं.
दूसरे छात्र होंगे प्रेरित
संस्थान के ईसीई विभाग के विभागाध्यक्ष प्रोफेसर मो. इफ्तेखार आलम ,संस्थान के रजिस्ट्रार प्रो. मनोज कुमार, प्रो.रत्नेश कुमार, प्रो. साकिब अख्तर , प्रो. मोहित कुमार नेसभी छात्रों के उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए कहा कि ये परिणाम संस्थान के अन्य छात्रों को अपने अच्छे भविष्य निर्माण के लिए प्रेरित करेंगे. साथ ही उच्च शिक्षा जगत में बिहार का नाम भी रोशन करेंगे. उन्होंने सफल छात्रों को बधाई देते हुए उज्जवल भविष्य की कामना की.
.
Tags: Bihar News, Latest hindi news, Purnia news