समस्तीपुर. समस्तीपुर जिले में एक प्रेमी को रात में अपनी प्रेमिका के घर पहुंचना और उससे मिलना महंगा पड़ गया. ग्रामीणों ने प्रेमी को प्रेमिका के साथ प्रेम का इजहार करते रंगे हाथ पकड़ लिया. परिजनों ने हल्ला मचाया तो पंचायत बैठी. पंचायत ने दोनों के शादी का फरमान सुना दिया. लड़के की इच्छा के विरुद्ध उसे प्रेमिका के साथ गांव के ही मंदिर में ले जाया गया. ग्रामीणों के सामने शादी के सभी रस्म अदा की गई. मामला समस्तीपुर सदर अनुमंडल क्षेत्र के खानपुर थाना इलाके के जहांगीरपुर पंचायत के डेकारी गांव का है. प्रेमी युगल को राधे कृष्ण मंदिर परिसर में पंडितों के मंत्रोच्चारण के बीच शादी (Youth forced to marry with Girlfriend ) के बंधन में बांधा गया.
मिली जानकारी के मुताबिक ग्रामीणों ने प्रेमी युवक को 5 दिसंबर की रात को करीब 3:00 बजे लड़की के साथ परिजनों ने देख लिया. परिजनों के शोरगुल पर ग्रामीणों की भीड़ जुट गई. ग्रामीणों ने लड़के को धर दबोचा. 6 दिसंबर मंगलवार को दोपहर पंचायत के जनप्रतिनिधियों में पंचायत में दोनों की शादी का फैसला सुनाया. पकड़े गए लड़के की पहचान जहांगीरपुर पंचायत के डेकारी वार्ड 5 निवासी रमेश महतो के रूप में हुई. घटना का एक वीडियो भी वायरल हो रह है.
बारात आने से पहले प्रेमी के साथ भागी दुल्हन, छोटी बहन से शादी पर अड़ा रहा दूल्हा और फिर…
वीडियो में युवक पूछे जाने पर अपनी गलती कबूल करते हुए कहता है कि ‘मेरा लड़की से अवैध संबंध था लेकिन मैं इस शादी से संतुष्ट नहीं हूं. यह शादी मेरी मर्जी के खिलाफ हुई है.’ उसने आगे कहा, ‘मैं लड़की को अपने साथ रखूं या छोड़ दूं, यह मेरी मर्जी है. मैं इस शादी को नहीं मानता.’
बिहार में यह पहला मामला नहीं है. पिछले माह ही मुजफ्फरपुर के औराई थाना क्षेत्र के खेतलपुर में आधी रात को प्रेमिका से मिलने पहुंचे प्रेमी को ग्रामीणों ने आपत्तिजनक हालत में पकड़ लिया था. आनन-फानन में पंचायत बुलाकर दोनों की शादी करवा दी थी. लड़की के परिजन कार्तिक पूर्णिमा के चलते गंगा स्नान करने गए थे. इसी का फायदा उठाकर प्रेमिका ने फोन कर अपने प्रेमी को मिलने के लिए बुलाया था. बाद में ग्रामीणों को इसकी भनक लग गई और दोनों को रंगेहाथ पकड़ लिया था.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Bihar News, Love Story, OMG News, Samastipur news, Unique wedding, Viral news