छपरा. तरैया में बुधवार को एक बड़ा हादसा होने से बच गया. यहां के एक पब्लिक स्कूल वैन में अचानक आग लग गई और इसके बाद वहां अफरा-तफरी का माहौल हो गया. गनीमत यह रही कि बच्चों ने अपनी जान बचाने के लिए जलती हुई वैन से छलांग लगा दी. यह घटना जिले के तरैया में सारण पब्लिक स्कूल के स्कूली वैन में आग लगने से हुई. घटना के समय वैन बच्चों को स्कूल से घर छोड़ने के लिए जा रही थी और स्कूल वैन में कुल 10 बच्चे-बच्चियां बैठे थे.
मिली जानकारी के अनुसार स्कूल वैन चालक गाड़ी खराब होने पर रोककर उसे देखने लगा. इंजन को खोला तो देखा कि तेल का पाइप लीक है. इंजन गर्म था और डिजल गिर रहा था जिससे तेजी से आग लग गयी. आग लगते ही चालक ने पहले तो बच्चों को निकालने की कोशिश की, लेकिन आग की तेज लपटें देखकर वह भाग गया. बच्चों में अफरातफरी मच गयी. आग की लपटें देखकर बच्चे वैन से कूद कर भागने लगे.
इस बीच गाड़ी धू-धू कर जलती रही. तत्काल ही किसी ने फायर ब्रिगेड को सूचना दी और उसके बाद कुछ ही देर में फायर ब्रिगेड की टीम वहां पर पहुंची. लोगों के साथ मिलकर अग्निशमन दल के कर्मियों ने आग पर काबू पा लिया. करीब 25 मिनट में ही गाड़ी जलकर राख हो गयी. हालांकि, किसी बच्चे को ज्यादा चोट नहीं आई है, लेकिन हल्की-फुल्की खरोंच लगी है.
मुस्लिम परिवार ने किया हिंदू दोस्त का अंतिम संस्कार, अर्थी निकाली, राम नाम सत्य है के नारे लगाये
बिहार से बाहर झारखंड में VIP के विस्तार की तैयारी, मुकेश सहनी का यह है प्लान...
रणक्षेत्र बना पटना का राजीव नगर, अतिक्रमणकारियों के पथराव में सिटी SP सहित कई पुलिसवाले चोटिल
OMG: सड़क निर्माण में बिहार ने बनाया रिकॉर्ड, महज 98 घंटे में बन गई 38 Km रोड
चिराग पासवान ने भी माना बिहार में NDA मतलब नीतीश कुमार, कहा- CM जल्दी गठबंधन में करेंगे बदलाव
पटना: प्यार में नहीं तोड़ सकी मजहब की दीवार तो की खुदकुशी, छोड़ गई इमोशनल सुसाइड नोट
धान की रोपनी कर रहे लोगों पर मौत बनकर गिरी आकाशीय बिजली, एक की गई जान, कई गंभीर
स्वयं सहायता समूह की महिलाओं के साथ 10 करोड़ रुपए का घोटाला, ऐसे सामने आया फर्जीवाड़ा
उपेन्द्र कुशवाहा को RCP सिंह की बुद्धि पर भरोसा, कहा- 7 जुलाई से पहले दे देंगे इस्तीफ़ा
चढ़ावे के पैसे के लिए मंदिर परिसर बना अखाड़ा, आपस में भिड़े पुजारियों में जमकर चलीं लाठियां
रात के अंधेरे में चोरों ने काटा ATM, सायरन बजा तो कैश छोड़ भागे उल्टे पांव
घटना के बाद वहां स्थानीय लोग पहुच गए और वैन में लगी आग को बुझाने का प्रयास शुरू किया. इस घटना की सूचना पाकर बच्चों के अभिभावकों समेत सैकड़ों लोग घटनास्थल पर जमा हो गए. घटना की सूचना पाकर तरैया थाने की पुलिस भी घटना स्थल पर पहुंची.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags:Bihar News, Chhapra News, Saran News