रिपोर्ट- अंकित कुमार सिंह
सीवान. बिहार सहित भारत में लाफिंग बुद्धा के नाम से प्रसिद्ध नागेश्वर दास इस बार फिर सुर्खियों में बने हुए हैं. इस बार वे अपने ठहाकेदार हंसी को लेकर नहीं, बल्कि एक गाना गाकर सुर्खियां बटोर रहे हैं. लोग उनके गाने को काफी पसंद कर रहे हैं. साथ ही सोशल मीडिया सहित अन्य माध्यमों से भी लोग उनके गाने को शेयर कर रहे हैं. बच्चे से लेकर वृद्ध तक को उनका गाना काफी लुभा रहा है. नागेश्वर दास को सुर्खियों में लाने वाला गाना कोई और नहीं बल्कि “मैं बिहार हूं” है. जिसकी जमकर तारीफ हो रही है.
लाफिंग बुद्धा नागेश्वर दास ने गाया मैं बिहार हूं गानानागेश्वर दास द्वारा बिहार के ऊपर मैं बिहार हूं गाना गाए जाने के बाद सीवान ही नहीं बल्कि अन्य जिलों में भी काफी पसंद किया जा रहा है. नागेश्वर दास का क्रेज इस कदर है कि बिहार में शायद ही कोई जेल बचा है, जहां कार्यक्रम न किया हो. इनकी खासियत यह है कि हंसाते हुए ऐसे गूढ़ बातें बोल जाते हैं जो लाेग ताउम्र नहीं भूल पाते हैं. इन्हें कार्यक्रम में लोगों का भरपूर प्यार और स्नेह मिलता है.
हमेशा सुर्खियों में बने रहते हैं लाफिंग बुद्धानागेश्वर दास को ऐसे ही लाफिंग बुद्धा का नाम नहीं मिला. लोगों को हंसाने में काफी माहिर है. वे सदैव अजीबोगरीब हरकत या करतब, अपनी अनोखी ठहाकेदार हंसी लगाकर लोगों को हंसा कर सुर्खियों में बने रहते हैं. उनके कई गाने पहले भी सुर्खियां बटोरकर तहलका मचा चुके हैं. वह अक्सर लोगों को हंसाने के साथ-साथ देशभक्ति के गाने गाकर सुर्खियों में बने रहते हैं. उनका मानना है कि जीवन में किसी को हंसाना साधारण बात नहीं होती है. हंसाने की कला बहुत बड़ी होती है जो मुझमें कूट-कूट कर भरी हुई है. मेरा सौभाग्य है कि हंसाने में भी सार्थक हूं. यही वजह है कि उन्हें लाफिंग बुद्धा का नाम मिला. कैदियों को हंसाने के लिए अक्सर जेल जाते हैं. इस कार्य के लिए उन्हें जेल प्रशासन द्वारा बुलाया जाता है.
.
Tags: Bihar News, Latest hindi news, Siwan news