नई दिल्ली. हम सभी को ट्रेन से सफर करना अच्छा भी लगता है. लेकिन कई बार आप रेलवे स्टेशनों (Railway Stations) पर समय से काफी पहले पहुंच जाते हैं और प्लेटफॉर्म पर समय बिताना पड़ता है. ऐसे में आप देश के चुनिंदा स्टेशनों पर बने रेलवे लाउंज (Railway Lounge) में इंटरनेट, खाना-पीना के साथ अपना टाइम बिता सकते हैं. क्या आप जानते हैं कि आपको रेलवे लाउंज एक्सेस (Railway Lounge Access) की सुविधा फ्री में मिल सकती है.
कॉम्प्लिमेंट्री एयरपोर्ट लाउंज की सुविधा कई क्रेडिट कार्ड प्रदान करते हैं. यह एक ऐसी सुविधा थी जो कभी प्रीमियम हुआ करती थी लेकिन अब एंट्री लेवल के कार्ड के लिए भी उपलब्ध है. दूसरी ओर, अब क्रेडिट कार्ड के जरिए रेलवे लाउंज एक्सेस की भी सुविधा मिलती है. अगर आप अक्सर ट्रेन से यात्रा करते हैं, तो रेलवे लाउंज में यात्रा से पहले आराम कर सकते हैं.
रेलवे लाउंज में मिलती हैं ये सुविधाएं-
मार्केट के पॉपुलर क्रेडिट कार्ड जिन पर मिलती है रेलवे लाउंज एक्सेस की सुविधा-
मार्केट में ऐसे कई क्रेडिट कार्ड हैं जो यह बेनिफिट प्रदान करते हैं. रेलवे लाउंज ऑपरेटर द्वारा नॉन-रिफंडेबल कार्ड वैलिडेशन चार्ज के रूप में 2 रुपये का ट्रांजैक्शन किया जाएगा. यहां उन बेस्ट क्रेडिट कार्डों की लिस्ट दी गई है जो फ्री रेलवे लाउंज एक्सेस प्रदान करते हैं.
रेलवे लाउंज की सूची (सोर्स- irctctourism)
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Credit card, Indian railway, Indian Railways, Irctc, Railway