नई दिल्ली. वित्त वर्ष 2024 के पहले ही दिन रसोई गैस की कीमत (LPG Cylinder Price) में 92 रुपये की कटौती कर दी गई है. इसका फायदा सीधे होटल व रेस्टोरेंट मालिकों को पहुंचेगा. दरसअल, यह गिरावट कमर्शियल एलपीजी गैस के दामों में की गई है. वहीं, घरों में इस्तेमाल होने वाली एलपीजी की कीमतों में कोई बदलाव नहीं किया गया है. मार्च में कंपनियों ने कमर्शियल एलपीजी की कीमत में 350 रुपये और घरेलू एलपीजी की कीमत में करीब 50 रुपये का इजाफा किया था. बता दें कि कमर्शियल एलपीजी सिलिंडर में गैस 19 किलोग्राम से अधिक और घरेलू सिलिंडर में 14.2 किलोग्राम होती है.
इस बदलाव के बाद देश की राजधानी दिल्ली में कमर्शियल एलपीजी 2028 रुपये, कोलकाता में 2132 रुपये, मुंबई में 1980 रुपये और चेन्नई में 2192.50 रुपये हो गई है. वहीं, घरेलू गैस की कीमतें पिछले महीने की ही तरह जस की तस बनी हुई हैं. दिल्ली में घरेलू गैस 1103, मुंबई में 1112.5, कोलकाता में 1129 और चेन्नई में घरेलू गैस 1118.5 रुपये पर बिक रही है. घरेलू गैस कंपनियां हर महीने की पहली तारीख को एलपीजी के दामों की समीक्षा करती हैं. पिछले महीने घरेलू एलपीजी की कीमतों में भी 50 रुपये की बढ़ोतरी की गई थी.
कहां कितनी घटी कीमतें
कमर्शियल एलपीजी की कीमतों में 91.5 रुपये तक की कटौती की गई है. यह इस बार की गई कटौती की अधिकतम सीमा है. यह मूल्य कटौती दिल्ली और मुंबई में लागू हुई है. वहीं, कोलकाता में एलपीजी सिलिंडर की कीमत में 89.50 रुपये और चेन्नई में 75.5 रुपये की कटौती की गई है.
कैसे तय होती है एलपीजी की कीमत
जैसा कि हमने आपको बताया कि रसोई गैस की कीमत की हर महीने समीक्षा की जाती है. इसकी समीक्षा में कुछ बातों का ध्यान रखा जाता है और उसी के आधार पर गैस की कीमतों में बढ़ोतरी या कटौती की जाती है. रसोई गैस की कीमत इंपोर्ट पैरिटी प्राइस (IPP) के फॉर्मूले से तय होती है. भारत में रसोई गैस अधिकांशत: आयात पर निर्भर है इसलिए इसमें गैस की अंतरराष्ट्रीय कीमतों का बड़ा असर देखने को मिलता है. रसोई गैस की कच्चा माल क्रूड ऑयल होता है इसलिए कच्चे तेल की कीमत का भी इस पर काफी प्रभाव होता है. भारत में रसोई गैस का बेंचमार्क सऊदी अरामको की एलपीजी प्राइस है. गैस की कीमत में एफओबी, ढुलाई, इंश्योरेंस, कस्टम ड्यूटी और पोर्ट ड्यू जुड़ी होती हैं.
.
Tags: LPG Gas Cylinder, LPG News, LPG Price