नई दिल्ली. 91.35 किलोमीटर लंबा यह लिंक एक्सप्रेसवे गोरखपुर जिले के जैतपुर गांव को आजमगढ़ जिले के पूर्वांचल एक्सप्रेसवे पर सालारपुर गांव से जोड़ेगा. यह लिंक एक्सप्रेसवे गोरखपुर, संत कबीर नगर, अंबेडकर नगर और आजमगढ़ से होकर गुजरेगा. लिंक एक्सप्रेसवे को वाराणसी के साथ एक अलग लिंक रोड के जरिए जोड़ा जाएगा. एक्सप्रेसवे से जोडऩे का कार्य 62 फीसदी पूरा कर लिया गया है. दिसंबर 2023 तक शेष 35 फीसदी पूरा हो जाएगा.
गोरखपुर लिंक एक्सप्रेस वे के किनारे विकसित किए जा रहे प्लास्टिक पार्क में बड़े निवेश किए जाएंगे. गीडा द्वारा इसके लिए प्रयास शुरू कर दिए गए हैं. प्लास्टिक के उत्पाद बनाने वाली बड़ी कंपनियां यहां निवेश को आएं.
4 जिलों से होकर गुजरेगा गोरखपुर लिंक एक्सप्रेसवे
गोरखपुर लिंक एक्सप्रेसवे यूपी के 4 जिलों गोरखपुर, अंबेडकरनगर, संतकबीरनगर और आजमगढ़ से होकर गुजरेगा. एक्सप्रेसवे निर्माण के अंतर्गत 7 फ्लाईओवर, 7 बड़े पुल, 27 छोटे पुल, 100 अंडरपास और 389 पुलियों का निर्माण किया जा रहा है.
लिंक एक्सप्रेसवे के दोनों तरफ इंडस्ट्रियल कॉरिडोर बनाने की मंजूरी
यूपी सरकार ने लिंक एक्सप्रेसवे के दोनों तरफ इंडस्ट्रियल कॉरिडोर बनाने की मंजूरी दी है. इसके लिए 200 करोड़ रुपये का बजट आवंटित किया है. लिंक एक्सप्रेसवे बनने पर गोरखपुर शहर से पूर्वांचल एक्सप्रेसवे से महज कुछ घंटे में पहुंचा जा सकता है.
परियोजना के लिए 5876 करोड़ रुपये का बजट जारी
गोरखपुर लिंक एक्सप्रेसवे के इस परियोजना के लिए 5876 करोड़ रुपये का बजट जारी किया गया है. यह लिंक एक्सप्रेसवे राप्ती नदी, आमीनदी, कुआनों और घाघरा नदी से होकर गुजरेगा.
गोरखपुर लिंक एक्सप्रेसवे की खास बातें-
141 पुलिया पानी की निकासी के लिए44 पैडिस्ट्रियन अंडर पास56 लाइट व्हीकल अंडरपास8 फ्लाईओवर8 मेजर ब्रिज14 माइनर ब्रिज19 व्हीकल अंडरपासपेट्रोल पंपवे साइड अमेनिटीढाबा-होटलटॉयलेट ब्लॉक
.
Tags: Expressway New Proposal, Gorakhpur news, Lucknow news