लेटेस्ट खबरेंमनीअजब-गजबक्रिकेटबोर्ड रिज़ल्टफूडमनोरंजनवेब स्टोरीजफोटोकरियर/ जॉब्सलाइफस्टाइलहेल्थ & फिटनेसशॉर्ट वीडियोनॉलेजलेटेस्ट मोबाइलप्रदेशपॉडकास्ट दुनियाराशिNews18 Minisसाहित्य देशक्राइमLive TVकार्टून कॉर्नर#MakeADent #RestartRight #HydrationforHealth#CryptoKiSamajhCryptocurrency

ट्रेंडिंग

और भी पढ़ें
होम / न्यूज / व्यवसाय /

अनोखा है गुवाहाटी रेलवे स्‍टेशन का टी-स्‍टॉल, आनंद महिंद्रा भी हुए मुरीद, खासियत जान आप भी कहेंगे-वाह!

अनोखा है गुवाहाटी रेलवे स्‍टेशन का टी-स्‍टॉल, आनंद महिंद्रा भी हुए मुरीद, खासियत जान आप भी कहेंगे-वाह!

Indian Railway: रेल मंत्री अश्विनी वैष्‍णव (Railway Minister Ashwini Vaishnav) ने देश के पहले ट्रांस टी स्‍टॉल की फोटो ट्विटर पर शेयर की. रेलवे की इस पहल को आम लोगों के साथ ही महिंद्रा ग्रुप के चेयरमैन आनंद महिंद्रा (Anand Mahindra) ने भी सराहा है.

ट्रांस टी स्‍टॉल 12 मार्च को ही शुरु हुआ है. (Image : @AshwiniVaishnaw/twitter)

ट्रांस टी स्‍टॉल 12 मार्च को ही शुरु हुआ है. (Image : @AshwiniVaishnaw/twitter)

हाइलाइट्स

ट्रांस टी स्टॉल गुलाबी रंग का है.
इसे ट्रांसजेंडर ही चलाएंगे.
महिंद्रा को यह काफी पसंद आया है.

नई दिल्‍ली. भारतीय रेलवे समाज के सभी वर्गों की उम्‍मीदों, अपेक्षाओं और जरूरतों को पूरा करने के लिए हमेशा कुछ न कुछ करता रहता है. अब गुवाहाटी रेलवे स्‍टेशन पर खुले एक टी-स्‍टॉल की वजह से फिर रेलवे चर्चा में है. देश के इस पहले ट्रांस टी-स्‍टॉल (Trans Tea Stall) महिंद्रा ग्रुप के चेयरमैन आनंद महिंद्रा (Anand Mahindra) ने भी की है. रेल मंत्री अश्विनी वैष्‍णव (Railway Minister Ashwini Vaishnav) के ट्रांस टी-स्‍टॉल के ट्वीट को रीट्वीट करते हुए महिंद्रा ने रेलवे की इस पहल को प्रोग्रेसिव और ट्रांसफॉर्मेशनल बताया है.

इस ट्रांस टी-स्‍टॉल को ट्रांसजेंडर समुदाय चलाएगा. गुवाहाटी के भारत के पहले ट्रांस टी-स्‍टॉल को भी दो ट्रांसजेंडर ही चलाएंगे. ट्रांस टी स्टॉल गुलाबी रंग का है. यह टी स्टॉल ऑल असम ट्रांसजेंडर एसोसिएशन (All Assam Transgender Association) के संरक्षण में शुरू किया गया है. ट्रांसजेंडर समुदाय को लेकर सुप्रीम कोर्ट के एक फैसले के बाद 25 दिसंबर 2015 को इस एसोसिएशन का गठन ट्रांसजेंडरसमुदाय के लोगों की आजीविका, अधिकारों और सम्मान के संरक्षण के लिए किया गया है.

ये भी पढ़ें-  दिल्ली-मुंबई नहीं यूपी का स्टेशन है देश का सबसे बड़ा जंक्शन, हर दिशा में जाती है ट्रेनें, नाम जानकर नहीं होगा यकीन

कैसा है ट्रांस टी स्टॉल?
ट्रांस टी स्टॉल रेलवे स्टेशन के अन्य स्टॉल्स की तरह ही है. फर्क यही है कि ट्रांसजेंडर समुदाय के लोग ही इसका संचालन करेंगे. रेल यात्री स्टॉल से चाय के अलावा, खाने-पीने की अन्य चीजें जैसे कि स्नैक्स, पानी की बोतल, पैकेज्ड जूस जैसी चीजें खरीद सकते हैं.

रेल मंत्री ने फोटो किए शेयर
रेल मंत्री अश्विनी वैष्‍णव ने देश के पहले ट्रांस टी स्‍टॉल की फोटो ट्विटर पर शेयर की. उन्‍होंने लिखा, ‘रेलवे प्लेटफॉर्म पर भारत का पहला ‘ट्रांस टी स्टॉल’. इसी ट्वीट को रीट्वीट करते हुए आनंद महिंद्रा ने लिखा, ‘’यह एक छोटी सी पहल, मेरे विचार में आपके कई अन्य प्रोग्रेसिव प्रोजेक्ट्स की तरह ही जरूरी और ट्रांसफॉर्मेशनल है.’

यूजर्स कर रहे हौसलाअफजाई
ट्विटर यूजर्स देश के पहले ट्रांस टी स्‍टॉल की शुरुआत की जमकर प्रशंसा कर रहे हैं. एक यूजर ने लिखा, ‘ट्रांसजेंडर समुदाय के लिए समानता और समावेशिता की लड़ाई में यह एक अहम मील का पत्थर है!’ वहीं एक अन्‍य यूजर ने मजाकिया लहजे में लिखा, ‘”उम्मीद है कि यहां बढ़िया से बढ़िया चाय मिले क्योंकि ‘खराब से खराब चाय’ ने रेलवे को बदनाम कर रखा है. वैसे इस स्टॉल के लिए ट्रांस टीम को बधाई और शुभकामनाएं.’

ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|

Tags: Business news in hindi, Indian railway, Railway, Railway Station

FIRST PUBLISHED : March 15, 2023, 18:01 IST