लेटेस्ट खबरेंमनीअजब-गजबक्रिकेटबोर्ड रिज़ल्टफूडमनोरंजनवेब स्टोरीजफोटोकरियर/ जॉब्सलाइफस्टाइलहेल्थ & फिटनेसशॉर्ट वीडियोनॉलेजलेटेस्ट मोबाइलप्रदेशपॉडकास्ट दुनियाराशिNews18 Minisसाहित्य देशक्राइमLive TVकार्टून कॉर्नर#MakeADent #RestartRight #HydrationforHealth#CryptoKiSamajhCryptocurrency

ट्रेंडिंग

और भी पढ़ें
होम / न्यूज / व्यवसाय /

रेलवे नॉलेज : जनरल टिकट के लिए लाइन में क्‍यों लगना जब मोबाइल में है 'काउंटर', UTS ऐप से जब चाहें टिकट खरीदें

रेलवे नॉलेज : जनरल टिकट के लिए लाइन में क्‍यों लगना जब मोबाइल में है 'काउंटर', UTS ऐप से जब चाहें टिकट खरीदें

Railway Knowledge - रेलयात्री अब अनरिजर्व्‍ड ट्रेन टिकट भी ऑनलाइन ले सकते हैं. रेलवे ने इसके लिए यूटीएस ऑन मोबाइल ऐप (UTS ON MOBILE App) बनाया है. यह ऐप app एंड्रॉयड, आईओएस और विंडोज ऑपरेटिंग सिस्टम पर मुफ्त डाउनलोड किया जा सकता है.

यात्रियों को टिकट लेने के लिए कतार में नहीं लगना होगा.

यात्रियों को टिकट लेने के लिए कतार में नहीं लगना होगा.

हाइलाइट्स

पिछले साल ही रेलवे ने यूटीएस नियमों में बदलाव किया था.
यात्री यूटीएस मोबाइल ऐप से जनरल टिकट ले सकते हैं.
इससे यात्री को टिकट के लिए कतार में नहीं लगना पड़ता.

नई दिल्‍ली. भारतीय रेलवे (Indian Railway) लगातर अपनी सेवाओं को अपग्रेड कर रहा है. अब रेलवे की ज्‍यादातर सेवाएं ऑनलाइन हो गई हैं. यात्री ऑनलाइन टिकट बुक कर सकते हैं और ट्रेन का स्‍टेटस भी अपने मोबाइल पर घर बैठे जान सकते हैं. ज्‍यादातर यात्री इस बात से अनजान हैं कि अनरिजर्व्‍ड टिकट भी आप ऑनलाइन (Unreserved Train Ticket Booking) ही बुक कर सकते हैं. इसलिए अब आपको जनरल टिकट लेने के लिए टिकट काउंटर की कतार में लगने की आवश्‍यकता नहीं है. आप यूटीएस ऑन मोबाइल ऐप (UTS ON MOBILE App) की मदद से अनरिजर्व्‍ड टिकट ले सकते हैं.

पिछले साल ही भारतीय रेलवे ने ट्रेन टिकट बुकिंग सिस्‍टम में कुछ बदलाव किया था. रेलवे ने यूटीएस (Unreserved Ticket System) को बदल दिया. यात्री अब यूटीएस ऑन मोबाइल ऐप (UTS ON MOBILE App) से 20 किमी तक की अनारक्षित टिकट बुक कर सकते हैं. पहले, यात्रियों को यूटीएस ऑन मोबाइल ऐप से 5 किमी तक जनरल टिकट बुक करने की अनुमति थी. सब अर्बन एरिया में भी दूरी सीमा बढ़ाई गई है. इसे अब 2 किलोमीटर से बढ़ाकर 5 किमी कर दिया गया है. UTS mobile app से प्लेटफॉर्म टिकट, मंथली पास और सीजनल टिकट भी खरीदा जा सकता है. इससे यूजर्स का समय बचता है और टिकट बूथों पर लंबी लाइनों में उन्‍हें नहीं लगना पड़ता है.

ये भी पढ़ें-   रैपिड रेल कब चलेगी? मोदी सरकार ने बता दी तारीख, पहले फेज़ में साहिबाबाद से दुहाई तक

मुफ्त डाउनलोड करें ऐप
UTS mobile app एंड्रॉयड, आईओएस और विंडोज ऑपरेटिंग सिस्टम पर मुफ्त डाउनलोड किया जा सकता है. टिकट पेमेंट भी ऑनलाइन बैंकिंग या वॉलेट जैसे आर-वॉलेट, पेटीएम (Paytm) और मोबिक्विक (Mobikwik) के माध्यम से किया जा सकता है. बुक एंड पेपर (पेपरलेस) और बुक एंड प्रिंट (पेपर) इन दोनों में से किसी का भी चुनाव करके आप टिकट बुकिंग की प्रक्रिया को शुरू कर सकते हैं.

बचेगा समय
अनारक्षित टिकट बुकिंग की सुविधा ऐप के माध्‍यम से मिलने से यात्रियों का समय बचेगा. यात्रियों को टिकट लेने के लिए कतार में नहीं लगना होगा. आमतौर पर जनरल टिकट के लिए यात्रियों को टिकट काउंटर के सामने लाइन में लगना पड़ता है. कई बार ऐसा भी होता है कि ज्‍यादा भीड़ के कारण यात्रियों को टिकट ही नहीं मिल पाती है.

ऐसे करें टिकट बुक

  • सबसे पहले गूगल प्लेस्टोर से यूटीएस ऑन ऐप डाउनलोड करें.
  • उसके बाद अपना नाम, मोबाइल नंबर, आईडी कार्ड नंबर दर्ज करें.
  • रजिस्ट्रेशन के बाद मोबाइल पर आए ओटीपी दर्ज करके साइन अप करें.
  • ऐसा करने के बाद आईडी और पासवर्ड आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर आ जाएगा.
  • अब यूटीएस लॉग इन कर टिकट बुक कर सकते हैं.
  • बुक टिकट के तहत मेनू से नॉर्मल बुकिंग चुनें और प्रस्थान और आगमन स्टेशनों के नाम/कोड दर्ज करें.
  • इसके बाद टिकट का प्रकार चुनें, जैसे एक्सप्रेस, पोस्टल या पैसेंजर.
  • ऑनलाइन पेमेंट करें.

ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|

Tags: Indian railway, Indian Railway news, Irctc, Railway Knowledge, Train ticket

FIRST PUBLISHED : January 30, 2023, 15:29 IST