मुंबई. मुंबई में दुनिया भर के कलाकारों, धर्म गुरुओं, बिजनेस जगत से जुड़े दिग्गजों की मौजूदगी में शुक्रवार को नीता मुकेश अंबानी कल्चरल सेंटर (NMACC) का आगाज हो गया. इस कल्चरल सेंटर के उद्घाटन के मौके पर फिल्म अभिनेत्री प्रियंका चोपड़ा (Priyanka Chopra) अपने पति इंटरनेशनल सिंगर निक जोनस (Nick Jonas) के साथ मौजूद थीं. इसी कार्यक्रम में मौजूद मॉडल और एंकर अनुषा दांडेकर के साथ बातचीत करते हुए प्रियंका चोपड़ा ने वर्ल्ड क्लास कल्चरल सेंटर बनाने के लिए रिलायंस फाउंडेशन की फाउंडर और चेयरपर्सन नीता अंबानी (Nita Ambani) की जमकर तारीफ की.
अभिनेत्री ने कहा, ”मैं इसे लेकर बहुत उत्साहित हूं. मुझे लगता है कि नीता मैम ने भारत में संस्कृति के लिए बहुत कुछ किया है. मुझे लगता है कि अंबानी परिवार का दिल भारतीय संस्कृति के लिए धड़कता है. उन्हें इस भारतीय होने पर भी गर्व है. मुझे लगता है कि भारत और भारत के बाहर के लोगों के लिए भी यह सेंटर बहुत स्पेशल होगा.”
वहीं, प्रियंका चोपड़ा चाहती हैं कि उनके पति संगीतकार और अभिनेता निक जोनस और उनके भाई (द जोनस ब्रदर्स) इस कल्चरल सेंटर में परफॉर्म करें.
क्या है NMACC की खासियतें
नीता मुकेश अंबानी कल्चरल सेंटर को ग्लोबल म्यूजिम स्टैंडर्ड के तहत तैयार किया गया है. यहां, भारत और दुनियाभर की कलात्मक प्रदर्शनियों को सहेजा जाएगा. यह कल्चरल सेंटर हाईटेक सुविधाओं से लैस है. इसमें डायमंड बॉक्स, स्टूडियो थियेटर, आर्ट हाउस और पब्लिक आर्ट जैसी कई चीजें हैं. दर्शकों को वर्ल्ड क्लास एक्सपीरियंस देने के लिए इस कल्चरल सेंटर को बेहद खास तरीके से डिजाइन किया गया है.
(डिस्क्लेमर- नेटवर्क18 और टीवी18 कंपनियां चैनल/वेबसाइट का संचालन करती हैं, जिनका नियंत्रण इंडिपेंडेट मीडिया ट्रस्ट करता है, जिसमें रिलायंस इंडस्ट्रीज एकमात्र लाभार्थी है.)
.
Tags: Nita Ambani, Priyanka Chopra, Reliance, RIL