नई दिल्ली. भारत में रोजाना हजारों ट्रेनें पूरे देश में दौड़ती हैं, जिनमें करोड़ों यात्री सफर करते हैं. इन ट्रेनों में कुछ कम दूरी तो कुछ लंबी दूरी की गाडि़यां शामिल हैं. लंबी दूरी की ट्रेनों के स्टापेज भी कम रखे गए हैं, ताकि यात्री अपने गंतव्य तक जल्दी पहुंच सकें. ऐसी ही एक ट्रेन है निजामुद्दीन-त्रिवेंद्रम (केरल) राजधानी एक्सप्रेस (Nizamuddin-Trivandrum Rajdhani Express) जो अपने सफर के दौरान लगातार 6.30 घंटे तक चलती ही रहती है. इस दौरान यह ट्रेन 528 किलोमीटर की दूरी बिना किसी स्टॉपेज के तय करती है.
528 किलोमीटर की दूरी यह ट्रेन केवल 6.30 घंटे में पूरी कर लेती है. इस मामले में ये ट्रेन शताब्दी एक्सप्रेस को भी पछाड़ देती है. यह कुल 2845 किलोमीटर का सफर तय करती है. इसका सफर इतना लंबा है कि इसे जानबूझकर कम स्टॉप दिए गए हैं. यह अपना सफर 42 घंटे में पूरा करती है. त्रिवेंद्रम राजधानी हफ्ते में केवल 3 दिन चलाई जाती है.
1993 में हुई शुरुआत
इस ट्रेन का परिचालन 3 जुलाई 1993 को शुरू हुआ था. इसे दिल्ली से रविवार, मंगलवार और बुधवार को चलाया जाता है. वहीं, केरल से मंगलवार, गुरुवार और शुक्रवार को चलती है. ये रास्ते में करीब आधा दर्जन राज्यों को से निकलती है. दिल्ली से शुरू होकर यह ट्रेन हरियाणा, राजस्थान, गुजरात, महाराष्ट्र, कर्नाटक और गोवा होते हुए केरल पहुंचती है. वैसे देश में सबसे लंबा सफर तय करने वाली ट्रेन विवेक एक्सप्रेस है. यह डिब्रूगढ़ से कन्याकुमारी तक 4200 किलोमीटर का सफर 85 घंटे में पूरा करती है.
21 कोच के साथ चलती है त्रिवेंद्रम राजधानी
इस ट्रेन का परिचालन 21 कोच के साथ किया जाता है. जब ट्रेन की शुरुआत हुई थी तब इसमें केवल 11 ही डिब्बे थे. आज इसमें 2 फर्स्ट क्लास एसी, 2-टियर एसी के 5 डिब्बे, 3-टियर एसी के 11 डिब्बे, 1 पैंट्री कार और 2 लगेज कोच हैं. यह ट्रेन जिस रास्ते से गुजरती है वहीं रूट दक्षिण की ओर जाने वाली कई अन्य राजधानियों का भी है.
सबसे ज्यादा स्टॉप वाली ट्रेन
देश में सबसे अधिक स्टॉप वाली ट्रेन अमृतसर-हावड़ा एक्सप्रेस है. इसके कुल 115 स्टॉप हैं. यह ट्रेन 1924 किलोमीटर का सफर 44 घंटे से भी अधिक समय में पूरा करती है. इसकी औसत स्पीड 43 किलोमीटर प्रति घंटा है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Business news, Indian railway, Railway, Rajdhani express