नई दिल्ली. रेलयात्रियों की सुविधा के मद्देनजर अब रेलवे (Railways) एक के बाद एक नए फैसले ले रहा है. कोरोना संक्रमण (Coronavirus) के प्रसार को रोकने और कोरोना गाइडलाइंस (Corona Guidelines)का अनुपालन करते हुए सीमित संख्या में ट्रेनों (Trains) का परिचालन किया जा रहा था. लेकिन अब हालात सुधरने के बाद सभी ट्रेनों को पुन: पुरानी व्यवस्था के साथ पटरी पर दौड़ाने का फैसले लिए जा रहे हैं. वहीं चरणबद्ध तरीके से स्पेशल ट्रेनों को सामान्य ट्रेनों के नंबरों में भी तबदील किया जा रहा है.
इसके साथ दैनिक यात्रियों की सुविधा का भी विशेष ख्याल रखते हुए रेलवे फैसले ले रहा है. इसी दिशा में अब दैनिक यात्रियों की सुविधा को देखते हुए उनको इन ट्रेनों में मासिक सीजन टिकट (MST) की सुविधा भी सिलसिलेवार तरीके से शुरू की जा रही है. रेलयात्री अब उत्तर पश्चिम रेलवे (North Western Railway) के अंतर्गत चलने वाली इन निम्न 04 जोड़ी ट्रेनों में मासिक सीजन टिकट (MST) के आधार पर सफर कर सकेंगे.
ये भी पढ़ें: Indian Railways: यात्रियों के लिए अच्छी खबर, रेलवे इन 19 जोड़ी स्पेशल ट्रेनों में यात्रा के लिये जारी करेगी MST, जानें सबकुछ
उत्तर पश्चिम रेलवे की ओर से 04 जोड़ी ट्रेनों में यात्रा करने वाले यात्रियों के लिए मासिक सीजन टिकट (MST) की सुविधा प्रारंभ करने का निर्णय लिया है. इन चार जोड़ी ट्रेनों में एमएसटी शुरू करने से अब एनडब्लूआर के अंतर्गत 51 जोड़ी (कुल 102) ट्रेनों में मासिक सीजन टिकट की सुविधा प्रारंभ कर दी गई है:-
1. गाड़ी संख्या 09721/09722, जयपुर-उदयपुर सिटी-जयपुर
2. गाड़ी संख्या 12991/12992, उदयपुर सिटी-जयपुर-उदयपुर सिटी
3. गाड़ी संख्या 22977/22978, जयपुर-जोधपुर-जयपुर
4. गाड़ी संख्या 14809/14810, जोधपुर-जैसलमेर-जोधपुर
इसके अलावा बीकानेर मंडल ने भी अपने अधीनस्थ 10 ट्रेनों में एमएसटी से सफर करने के लिए इन निम्न ट्रेनों में सुविधा दे दी है:-
1. गाड़ी संख्या 04701/02, लालगढ़-अबोहर-लालगढ़ पैसेंजर (लालगढ़-बठिंडा-लालगढ़ रेलखंड पर बठिंडा को छोड़कर)
2. गाड़ी संख्या 09749/50, सूरतगढ-बठिंडा-सूरतगढ पैसेंजर (सूरतगढ-बठिंडा-सूरतगढ रेलखंड पर बठिंडा को छोड़कर )
3. गाड़ी संख्या 04781/82, बठिंडा-रेवाड़ी-बठिंडा पैसेंजर (बठिंडा-रेवाड़ी-बठिंडा रेलखंड पर बठिंडा को छोड़कर )
4. गाड़ी संख्या 14721/22, जोधपुर-बठिंडा-जोधपुर एक्सप्रेस (जोधपुर-बठिंडा-जोधपुर रेलखंड पर बठिंडा को छोड़कर )
5. गाड़ी संख्या 14737/38, भिवानी-तिलकब्रिज-भिवानी एक्सप्रेस (भिवानी- रोहतक- भिवानी रेलखंड पर रोहतक को छोड़कर)
6. गाड़ी संख्या 04090/89, हिसार-नई दिल्ली-हिसार पैसेंजर (हिसार- रोहतक- हिसार रेलखंड पर रोहतक को छोड़कर)
7. गाड़ी संख्या 14086/85, सिरसा-तिलकब्रिज-सिरसा एक्सप्रेस (सिरसा- रेवाड़ी- सिरसा रेलखंड पर)
8. गाड़ी संख्या 14729/30, रेवाड़ी-फाजिल्का-रेवाड़ी एक्सप्रेस (रेवाड़ी- बठिंडा- रेवाड़ी रेलखंड पर बठिंडा को छोड़कर)
9. गाड़ी संख्या 14734/33, रेवाड़ी-श्रीगंगानगर-रेवाड़ी एक्सप्रेस (रेवाड़ी- बठिंडा- रेवाड़ी रेलखंड पर बठिंडा को छोड़कर)
10. गाड़ी संख्या 04083/84, जींद-हिसार-जींद पैसेंजर (हिसार- बठिंडा- हिसार रेलखंड पर बठिंडा को छोड़कर)
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags:Indian Railways, Irctc, Passenger trains, Railway News