नई दिल्ली. Indian Railways cancelled trains due to Assam Floods: नॉर्थ ईस्ट राज्य (North East State) के असम में मूसलाधार बारिश, बाढ़ और लैंडस्लाइड की वजह से आजीवन बुरी तरह से अस्त व्यस्त हो गया है. बाढ़ और लैंडस्लाइड की वजह से असम के कई पड़ोसी राज्यों से सड़क और रेल नेटवर्क का संपर्क पूरी तरह से टूट गया है. रेल पटरियों पर पानी भर जाने और उखड़ने की वजह से लगातार ट्रेनों (Trains) को कैंसिल (Cancelled trains) करने का निर्णय लिया जा रहा है.
पूर्वोत्तर सीमांत रेलवे के लामडिंग जं. मण्डल के लामडिंग-बदरपुर रेलखण्ड पर बन्दरखान-डिटकछड़ा स्टेशनों के मध्य मिट्टी कटाव पानी भर जाने के कारण रेल यातायात प्रभावित रहेगा. इस वजह से 14620/ 14619 फिरोजपुर कैंट-अगरतला- फिरोजपुर कैंट रेलसेवा को कैंसिल करने का निर्णय लिया गया.
उत्तर पश्चिम रेलवे के प्रवक्ता कैप्टन शशि किरण के अनुसार उपरोक्त कारण से जोनल रेलवे पर संचालित निम्न रेलसेवायें रद्द रहेगी:-
1. ट्रेन संख्या 14620, फिरोजपुर कैंट-अगरतला रेलसेवा दिनांक 23.05.22, 30.05.22, 06.06.22, 13.06.22, 20.06.22 व 27.06.22 को रद्द रहेगी.
2. ट्रेन संख्या 14619, अगरतला-फिरोजपुर कैंट रेलसेवा दिनांक 26.05.22, 02.06.22, 09.06.22, 16.06.22, 23.06.22 व 30.06.22 को रद्द रहेगी.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags:Indian railway, Indian Railways, Irctc, North East, North Western Railway, Railway News, Train Cancelled