Today canceled train: लगातार खराब मौसम से जहां ठंड बढ़ गई है वहीं लोगों को आवागमन में भी भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. शनिवार को भी कई जगह बारिश हुई. कड़ाके की ठंड पूरी उत्तर भारत में पड़ रही है. देर रात को कोहरे की वजह से दृश्यता बहुत कम रह जाती है. खराब मौसम रेल परिचालन पर बहुत बुरा असर डाल रहा है.
आज, यानि 23 जनवरी को भी भारतीय रेलवे (Indian Railway) को इसी कारण 1030 ट्रेनों को पूरी तरह कैंसिल (Train Cancel) कर दिया है. वहीं 24 ट्रेनों को आंशिक रूप से रद्द किया किया गया है. जो ट्रेनें कैंसिल हुई है उनमें उत्तर प्रदेश, पंजाब, हरियाणा, महाराष्ट्र, नई दिल्ली, तमिलनाडू, पश्चिम बंगाल, गुजरात, बिहार और झारखंड के बीच चलने वाली रेलगाडिया शामिल हैं. ऐसे में अगर आप आज कहीं ट्रेन से यात्रा की प्लानिंग बना रहे हैं तो ट्रेन कैंसिल भी है इसका पता जरूर लगाएं.
ये भी पढ़ें : Paytm ने लुटिया ही नहीं, निवेशकों को भी डुबो दिया, अब तक पानी में गए 744 अरब रुपये
रेलयात्रियों की सुविधा के लिए रेलवे कैंसिल हुई ट्रेनों की सूची रेलवे की वेबसाइट (Railway Website) पर डालता है. इसके अलावा NTES app पर भी इसकी जानकारी उपलब्ध है. किसी भी ट्रेन की स्थिति जानने के लिए रेलवे वेबसाइट https://enquiry.indianrail.gov.in/mntes पर जाना होगा. यहां पर रेलगाड़ी का नंबर डालकर आप उसकी स्थिति जान पाएंगे.
इसके अलावा अगर किसी व्यक्ति को कैंसिल हुई ट्रेनों की पूरी सूची देखनी है तो इसके लिए उसे रेलवे वेबसाइट पर ही मौजूद ‘Exceptional Trains’ सेक्शन पर क्लिक करना होगा. क्लिक करके ही कैंसिल की गई सारी रेलगाड़ियों की जानकारी सामने होगी. रेलवे की वेबसाइट के अलावा NTES app पर भी कोई व्यक्ति कैंसिल ट्रेनों के बारे में जानकारी हासिल कर सकता है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags:Indian railway, Indian Railway news, Latest railway news, Railway Alert