नई दिल्ली. पंजाब में किसानों के रेल रोको आंदोलन (Rail Roko Andolan) की वजह से पंजाब रेल रूट पर ट्रेनों को कैंसिल व शॉर्ट टर्मिनेट करने का सिलसिल लगातार जारी है. इसकी वजह से रेल यातायात बुरी तरह से प्रभावित है. पंजाब के किसान फिरोजपुर मंडल के अंतर्गत आने वाले रेल रूट को रोके हुए हैं जिसकी वजह से रेलयात्रियों परेशानी उठा रहे हैं. उत्तर पश्चिम रेलवे (NWR) पर चलने वाली इस रूट की कुछ ट्रेनों को और कैंसिल व शॉर्ट टर्मिनेट करने का निर्णय लिया है.
उत्तर पश्चिम रेलवे की ओर से पंजाब, राजस्थान, अहमदाबाद, जम्मूतवी रूट की 22 ट्रेनों को कैंसिल व शॉर्ट टर्मिनेट करने का फैसला किया गया है. इन ट्रेनों को सेवाएं 26 और 27 दिसंबर को प्रारंभिक स्टेशन से ही प्रभावित रहेगी. यात्री इन ट्रेनों का सफर शुरू करने से पहले रेलवे के इंक्वायरी नंबर 139 पर जानकारी प्राप्त कर ले. इन निम्न ट्रेनों की आवाजाही रहेगी प्रभावित:-
रद्द रेलसेवायें (प्रारम्भिक स्टेशन से)
1. गाडी संख्या 14601, फिरोजपुर-हनुमानगढ रेलसेवा दिनांक 26.12.21 को रद्द रहेगी.
2. गाडी संख्या 14602, हनुमानगढ-फिरोजपुर रेलसेवा दिनांक 26.12.21 को रद्द रहेगी.
3. गाडी संख्या 19415, अहमदाबाद-श्री माता वैष्णो देवी कटरा रेलसेवा दिनांक 26.12.21 को रद्द रहेगी.
4. गाड़ी संख्या 19416, श्री माता वैष्णो देवी कटरा –अहमदाबाद रेल सेवा दिनांक 28.12.21 को रद्द रहेगी.
5. गाडी संख्या 14729, रेवाड़ी– फाजिल्का रेलसेवा दिनांक 26.12.21 को रद्द रहेगी.
6. गाडी संख्या 14730, फाजिल्का–रेवाड़ी रेलसेवा दिनांक 26.12.21 को रद्द रहेगी.
7. गाडी संख्या 04574, लुधियाना-भिवानी रेलसेवा दिनांक 26.12.21 को रद्द रहेगी.
8. गाडी संख्या 04576, लुधियाना-हिसार रेलसेवा दिनांक 26.12.21 को रद्द रहेगी.
9. गाडी संख्या 04573, सिरसा-लुधियाना रेलसेवा दिनांक 26.12.21 को रद्द रहेगी.
10. गाडी संख्या 04571, भिवानी-धुरी रेलसेवा दिनांक 26.12.21 को रद्द रहेगी.
11. गाडी संख्या 04575, हिसार-लुधियाना रेलसेवा दिनांक 26.12.21 को रद्द रहेगी.
12. गाडी संख्या 04572, धुरी-सिरसा रेलसेवा दिनांक 26.12.21 को रद्द रहेगी.
आंशिक रद्द रेलसेवायें (प्रारम्भिक स्टेशन से)
1. गाडी संख्या 12414, जम्मूतवी-अजमेर रेलसेवा, दिनांक 25.12.21 को जम्मूतवी से प्रस्थान करने वाली रेलसेवा दिल्ली स्टेशन से अजमेर के लिए प्रस्थान करेगी अर्थात् यह रेलसेवा जम्मूतवी-दिल्ली स्टेशनों के मध्य आंशिक रद्द रहेगी.
2. गाडी संख्या 12413, अजमेर- जम्मूतवी रेलसेवा दिनांक 26.12.21 को अजमेर से प्रस्थान करने वाली रेलसेवा दिल्ली स्टेशन तक संचालित होगी अर्थात् यह रेलसेवा दिल्ली-जम्मूतवी स्टेशनों के मध्य आंशिक रद्द रहेगी.
3. गाडी संख्या 14661, बाड़मेर- जम्मूतवी रेलसेवा दिनांक 26.12.21 को बाड़मेर से प्रस्थान करने वाली रेलसेवा लुधियाना स्टेशन तक संचालित होगी अर्थात् यह रेलसेवा लुधियाना-जम्मूतवी स्टेशनों के मध्य आंशिक रद्द रहेगी.
4. गाडी संख्या 14662, जम्मूतवी-बाड़मेर रेलसेवा दिनांक 26.12.21 को जम्मूतवी से प्रस्थान करने वाली रेलसेवा लुधियाना स्टेशन से प्रस्थान करेगी अर्थात् यह रेलसेवा जम्मूतवी-लुधियाना स्टेशनों के मध्य आंशिक रद्द रहेगी.
5. गाडी संख्या 19223, अहमदाबाद-जम्मूतवी रेलसेवा दिनांक 25.12.21 को अहमदाबाद से प्रस्थान करने वाली रेलसेवा बठिण्डा स्टेशन तक संचालित होगी अर्थात् यह रेलसेवा बठिण्डा-जम्मूतवी स्टेशनों के मध्य आंशिक रद्द रहेगी.
6. गाडी संख्या 19224, जम्मूतवी-अहमदाबाद रेलसेवा दिनांक 26.12.21 को जम्मूतवी से प्रस्थान करने वाली रेलसेवा बठिण्डा स्टेशन से प्रस्थान करेगी अर्थात् यह रेलसेवा जम्मूतवी-बठिण्डा स्टेशनों के मध्य आंशिक रद्द रहेगी.
7. गाडी संख्या 19225, जोधपुर-जम्मूतवी रेलसेवा दिनांक 26.12.21 को जोधपुर से प्रस्थान करने वाली रेलसेवा बठिण्डा स्टेशन तक संचालित होगी अर्थात् यह रेलसेवा बठिण्डा-जम्मूतवी स्टेशनों के मध्य आंशिक रद्द रहेगी.
8. गाडी संख्या 19226, जम्मूतवी-जोधपुर रेलसेवा दिनांक 26.12.21 को जम्मूतवी से प्रस्थान करने वाली रेलसेवा बठिण्डा स्टेशन से प्रस्थान करेगी अर्थात् यह रेलसेवा जम्मूतवी-बठिण्डा स्टेशनों के मध्य आंशिक रद्द रहेगी.
9. गाडी संख्या 19027, बांद्रा टर्मिनस-जम्मूतवी रेलसेवा दिनांक 25.12.21 को बांद्रा टर्मिनस से प्रस्थान करने वाली रेलसेवा धुरी स्टेशन तक संचालित होगी अर्थात् यह रेलसेवा धुरी-जम्मूतवी स्टेशनों के मध्य आंशिक रद्द रहेगी.
10. गाडी संख्या 19028, जम्मूतवी-बांद्रा टर्मिनस रेलसेवा दिनांक 27.12.21 को जम्मूतवी से प्रस्थान करने वाली रेलसेवा धुरी स्टेशन से प्रस्थान करेगी अर्थात् यह रेलसेवा जम्मूतवी-धुरी स्टेशनों के मध्य आंशिक रद्द रहेगी.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags:Indian Railways, Irctc, Kisan Andolan, Railway News, Trains Canceled