नई दिल्ली. रेलवे (Railways) की ओर से कुछ अपरिहार्य कारणों की वजह से कोलकाता-मदार जंक्शन (अजमेर) के बीच संचालित एक जोड़ी स्पेशल ट्रेन (Special Train) सेवा को कैंसिल रखने का फैसला किया है. रेलयात्रियों को सूचित किया जाता है कि वह इन ट्रेनों से सफर करने से पहले इनके बारे में पहले सूचना प्राप्त कर लें जिससे कि उनको किसी प्रकार की असुविधा का सामना नहीं करना पड़े. पूर्व रेलवे की ओर से कोलकाता-मदार जंक्शन (अजमेर) कोलकाता स्पेशल रेलसेवाओं को रद्द किया जा रहा है.
उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी कैप्टन शशि किरण के अनुसार गाड़ी संख्या 09607, कोलकाता-मदार जंक्शन स्पेशल रेलसेवा जो 21 अक्टूबर को कोलकाता से प्रस्थान करेगी, वो कैंसिल रहेगी.
ये भी पढ़ें: Indian Railways: रेलयात्री ध्यान दें… यूपी-बिहार जाने वालों के लिए चलेगी ये फेस्टिवल स्पेशल ट्रेन, चेक करें डिटेल
इसके साथ ही गाड़ी संख्या 09608 को भी कैंसिल रखने का फैसला किया गया है. मदार जंक्शन-कोलकाता स्पेशल ट्रेन जो 25 अक्टूबर को मदार जंक्शन से प्रस्थान करेगी, वो भी कैंसिल रहेगी. इन ट्रेनों के कैंसिल होने से यात्रियों को असुविधा हो सकती है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags:Indian Railways, Irctc, Railway News, Special Train