Vande Bharat Express Train: भारतीय रेलवे 11वीं वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन जल्द ही शुरू करने जा रहा है. अभी तक देश में कुल 10 वंदे भारत ट्रेन चल रही हैं. आपकी जानकारी के लिए बता दें कि 11वीं वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन दिल्ली से जयपुर नहीं बल्कि अजमेर तक चलेगी. जयपुर-दिल्ली वंदे भारत एक्सप्रेस अप्रैल से शुरू होगी. रेलवे ने इसका रूट मैप जारी कर दिया है. दिल्ली और जयपुर के बीच, वंदे भारत ट्रेन 3 स्टेशनों – गुड़गांव, रेवाड़ी और अलवर पर रुकेगी. पहले उम्मीद की जा रही थी कि राजस्थान को मिलने वाली पहली वंदे भारत ट्रेन का अंतिम गंतव्य जयपुर होगा लेकिन इस नए प्रस्ताव में ट्रेन का अंतिम गंतव्य जयपुर नहीं बल्कि अजमेर होगा.
नॉर्थ वेस्टर्न रेलवे के सर्कुलर के मुताबिक, एनडब्ल्यूआर एवं नॉदर्न रेलवे (NR) के बीच बातचीत में इस ट्रेन को नई दिल्ली और जयपुर के बीच चलाने का प्रस्ताव था. लेकिन अब इसमें बदलाव किया गया है. अब यह ट्रेन जयपुर के रास्ते अजमेर और नई दिल्ली के बीच चलेगी. चलिए जानते हैं ट्रेन टाइमिंग और शेड्यूल के बारे में…
सप्ताह में दोनों तरफ से 6 दिन चलेगी
रेलवे नई दिल्ली-जयपुर-अजमेर वंदे भारत ट्रेन को सप्ताह में छह दिन चलाने की तैयारी में है. यह ट्रेन सोमवार, मंगलवार, गुरुवार, शुक्रवार, शनिवार और रविवार को चलेगी. यह ट्रेन बुधवार को नहीं चलेगी. यह सेमी हाई स्पीड ट्रेन ट्रायल पर जा चुकी है. पहले हफ्ते इसकी ट्रायल स्पीड 72 किमी प्रति घंटा होगी. अगर सब कुछ ठीक रहा तो ट्रेन की स्पीड बढ़ाकर 150 किमी प्रति घंटा की जाएगी. दिल्ली-जयपुर वंदे भारत ट्रेन का ट्रायल 25 मार्च से शुरू होगा.
जानें क्या है टाइमिंग
इस प्रस्तावित समय सारिणी के मुताबिक अजमेर-नई दिल्ली वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन अजमेर से सुबह 6:10 मिनट पर रवाना होगी और यह दिन में 12 बजकर 15 मिनट पर नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पहुंचेगी. रास्ते में इसका ठहराव जयपुर, अलवर और गुरुग्राम रेलवे स्टेशनों पर होगा. इसी दिन यह ट्रेन नई दिल्ली रेलवे स्टेशन से शाम 6:10 मिनट पर रवाना होगी और रात में 12:15 मिनट पर अजमेर पहुंचेगी. नई दिल्ली से जयपुर के बीच दूरी तय करने में इस ट्रेन को छह घंटे पांच मिनट लगेंगे. यह ट्रेन रात 10 बजकर 20 मिनट पर जयपुर पहुंचेगी.
खाने में मिलेगा जोधपुरी पुलाव
ट्रेन का मेन्यू भी तैयार कर लिया गया है. इसमें प्याज की कचौरी, जोधपुरी पुलाव, दाल-बाटी आदि होंगे. हालांकि यात्रियों को खाने का अतिरिक्त खर्च देना होगा. खाने का शुल्क अभी तय नहीं हुआ है..
कितना होगा किराया
किराया अभी जारी नहीं किया गया है. हालांकि उम्मीद की जा रही है कि ट्रेन की कीमत 800 रुपये होगी. एग्जीक्यूटिव कार के टिकट की कीमत 1800 रुपये होगी.
.
Tags: Business ideas, Indian railway, Railway, Vande bharat, Vande bharat train, Vande Bharat Trains