लेटेस्ट खबरेंमनीअजब-गजबक्रिकेटबोर्ड रिज़ल्टफूडमनोरंजनवेब स्टोरीजफोटोकरियर/ जॉब्सलाइफस्टाइलहेल्थ & फिटनेसशॉर्ट वीडियोनॉलेजलेटेस्ट मोबाइलप्रदेशपॉडकास्ट दुनियाराशिNews18 Minisसाहित्य देशक्राइमLive TVकार्टून कॉर्नर#MakeADent #RestartRight #HydrationforHealth#CryptoKiSamajhCryptocurrency

ट्रेंडिंग

और भी पढ़ें
होम / न्यूज / व्यवसाय /

इस माह वंदेभारत ट्रेनों की संख्‍या हो जाएगी 10, जानें इस सभी ट्रेनों के रूट

इस माह वंदेभारत ट्रेनों की संख्‍या हो जाएगी 10, जानें इस सभी ट्रेनों के रूट

फरवरी में वंदेभारत ट्रेनों की कुल संख्‍या 10 हो जाएगी. मुंबई से एक साथ दो वंदेभारत ट्रेनें चलेंगी. क्‍या आपको पता है कि पिछली आठ वंदेभारत ट्रेनें किन रूटों पर दौड़ रही हैं, नई वंदेभारत किन रूट पर चलेंगी और इनमें अभी तक कितने लाख या‍त्री सफर कर चुके हैं? आइये आपको बताते हैं-

10 फरवरी से दो नई वंदेभारत ट्रेन चलाने की है तैयारी.

10 फरवरी से दो नई वंदेभारत ट्रेन चलाने की है तैयारी.

हाइलाइट्स

मुंबई से दोनों वंदेभारत ट्रेनों को चलाने की तैयारी
मुंबई पहला राज्‍य जहां से एक साथ चलेंगी दो वंदेभारत

नई दिल्‍ली. फरवरी में वंदेभारत ट्रेनों की कुल संख्‍या 10 हो जाएगी. मुंबई से एक साथ दो वंदेभारत ट्रेनों को प्रधानमंत्री 10 फरवरी को झंडी दिखाकर रवाना करेंगे. ये दोनों ट्रेन अलग अलग रूटों पर चलेंगी. क्‍या आपको पता है कि पिछली आठ वंदेभारत ट्रेनें किन रूटों पर दौड़ रही हैं, नई वंदेभारत किन रूट पर चलेंगी और इनमें अभी तक कितने लाख या‍त्री सफर कर चुके हैं? आइये आपको बताते हैं-

देश की पहली वंदे भारत ट्रेन सबसे नई दिल्‍ली से भगवान शिव की नगरी काशी के बीच चली. यह ट्रेन फरवरी 2019 में चलाई गयी है. वहीं, दूसरी ट्रेन को भी धार्मिक नगरी से जोड़ा गया और यह ट्रेन नई दिल्ली से श्री वैष्णो देवी कटरा के बीच चली. तीसरी गांधीनगर से मुंबई के बीच चलाई गयी, चौथी नई दिल्ली से अंब अंदौरा स्टेशन हिमाचल के बीच शुरू की गयी. पांचवीं वंदेभारत को चेन्‍नई से मैसूर के बीच चलाया गया. छठीं वंदेभारत नागपुर से बिलासपुर के बीच चली. इसी तरह सातवीं वंदेभारत ट्रेन हावड़ा से न्यू जलपाईगुड़ी और आठवीं वंदेभारत सिकंदराबाद से विशाखपट्टनम के बीच शुरू की गयी. आठवीं ट्रेन जनवरी माह में ही चली है.

ये भी पढ़ें:अगर ट्रेन में सामान छूट जाए तो वापस मिल सकता है, करीब 46.5 करोड़ का सामान बरामद, यह है तरीका

फरवरी में आने वाली दो वंदेभारत ट्रेनें मुंबई से चलाई जाएंगी. एक ट्रेन सीएसटीएम से सोलापुर और दूसरी सीएसटीएम से साई नगर शिरडी को जाएगी. इस तरह इन ट्रेनों को संख्‍या कुल 10 हो जाएगी. अगस्‍त तक कुल 75 वंदेभारत ट्रेने शुरू की जानी है. धीरे धीरे इन ट्रेनों का उत्‍पादन प्रति माह बढ़ाया जाएगा.

यात्रियों को खूब पसंद आ रही है वंदेभारत .

वंदेभारत में 40 लाख से अधिक यात्री कर चुके हैं सफर

मौजूदा समय संचालित हो रही आठ वंदे भारत ट्रेनों ने कुल मिलाकर 23 लाख किलोमीटर से अधिक का सफर पूरा किया है. इन ट्रेनों से अब तक 40 लाख से अधिक यात्री सफर कर चुके हैं. इन ट्रेनों में यात्रा करने वाले लोगों का समय बचता है और यात्रा सुविधाजनक होती है.

ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|

Tags: Indian railway, Indian Railway news, Indian Railways Oxygen Express, Vande bharat, Vande bharat train

FIRST PUBLISHED : January 31, 2023, 08:32 IST