लेटेस्ट खबरेंमनीअजब-गजबक्रिकेटआईपीएल 2023वेब स्टोरीजफूडमनोरंजनफोटोकरियर/ जॉब्सलाइफस्टाइलहेल्थ & फिटनेसशॉर्ट वीडियोनॉलेजलेटेस्ट मोबाइलप्रदेशपॉडकास्ट दुनियाराशिNews18 Minisसाहित्य देशक्राइमLive TVकार्टून कॉर्नर#GiveWingsToYourSavings#MakeADent #RestartRight #HydrationforHealthCryptocurrencyPrivacy PolicyCOOKIE POLICY

ट्रेंडिंग

और भी पढ़ें
होम / न्यूज / व्यवसाय /

SBI यूजर्स को झटका, कैशबैक क्रेडिट कार्ड में 1 मई से बड़ा डीवैल्यूएशन, नहीं मिलेगा लाउंज एक्सेस का फायदा

SBI यूजर्स को झटका, कैशबैक क्रेडिट कार्ड में 1 मई से बड़ा डीवैल्यूएशन, नहीं मिलेगा लाउंज एक्सेस का फायदा

Cashback SBI Card: सबसे बड़ा बदलाव यह किया गया है कि अब सभी कैटेगरी को मिलाकर एक महीने/बिलिंग साइकिल में अधिकतम 5000 रुपये कैशबैक मिलेगा. पहले शॉपिंग कैटेगरी में अधिकतम 10 हजार कैशबैक की सीमा थी जबकि कुछ कैटेगरी में 1 फीसदी अनलिमिटेड कैशबैक मिलता था.

कैशबैक एसबीआई कार्ड (फोटो क्रेडिट- sbicard.com)

कैशबैक एसबीआई कार्ड (फोटो क्रेडिट- sbicard.com)

हाइलाइट्स

सभी कैटेगरी को मिलाकर अब महीने में अधिकतम 5000 रुपये का कैशबैक
अब नहीं मिलेगी कॉम्प्लिमेंट्री एयरपोर्ट लाउंज एक्सेस की सुविधा
ऑनलाइन शॉपिग पर मिलता रहेगा 5 फीसदी कैशबैक, कोई मर्चेंट रिस्ट्रिक्शन नहीं

नई दिल्ली. अगर आप कैशबैक एसबीआई कार्ड (Cashback SBI Card) के यूजर्स हैं तो आपके लिए बुरी खबर है. दरअसल, कैशबैक एसबीआई कार्ड में बड़ा डीवैल्यूएशन होने जा रहा है. इस क्रेडिट कार्ड (Credit Card) के जरिए मिलने वाले बेनिफिट्स में बदलाव किया गया है. ये बदलाव 1 मई, 2023 से लागू होंगे.

सबसे बड़ा बदलाव यह किया गया है कि अब सभी कैटेगरी को मिलाकर एक महीने/बिलिंग साइकिल में अधिकतम 5000 रुपये कैशबैक मिलेगा. पहले शॉपिंग कैटेगरी में अधिकतम 10 हजार कैशबैक की सीमा थी जबकि कुछ कैटेगरी में 1 फीसदी अनलिमिटेड कैशबैक मिलता था. इसके अलावा कॉम्प्लिमेंट्री एयरपोर्ट लाउंज एक्सेस की सुविधा अब नहीं मिलेगी. पहले कार्डहोल्डर को हर साल डोमेस्टिक एयरपोर्ट के लाउंज में 4 बार मुफ्त में ठहरने को मौका दिया जाता था.

फोटो साभार- sbicard.com

कार्ड के खास फीचर्स-

  • बिना किसी मर्चेंट रिस्ट्रिक्शन के कैशबैक एसबीआई कार्ड के ग्राहकों को कहीं से भी ऑनलाइन शॉपिंग करने पर 5 फीसदी का कैशबैक मिलेगा. इसका मतलब हुआ कि आप अमेजन, फ्लिपकार्ट या किसी अन्य वेबसाइट से शॉपिंग करेंगे तो आपको 5 फीसदी कैशबैक मिलेगा.
  • इसके अलावा ऑफलाइन पेमेंट और यूटिलिटी बिल पेमेंट्स पर आपको 1 फीसदी कैशबैक मिलेगा.
  • रेंट पेमेंट, वॉलेट लोड, ईएमआई ट्रांजैक्शन, कैश एडवांस, बैलेंस ट्रांसफर, इनकैश और फ्लैक्सीपे पर कोई कैशबैक नहीं मिलेगा. नए बदलाव के बाद अब इंश्योरेंस सर्विस (MCC- 5960, 6300, 6381) यूटिलिटी (MCC- 4814, 4900, 9399, 4816, 4899), ज्वेलरी (MCC- 5051, 5094, 5944, 7631) जैसे कुछ कैटेगरी में कैशबैक नहीं मिलेगा.
  • पेट्रोल पंपों पर 500 रुपये से लेकर 3,000 रुपये फ्यूल खरीद का पेमेंट इस कार्ड से करने पर 1 फीसदी का फ्यूल सरचार्ज नहीं देना होगा. एक बिलिंग साइकिल में अधिकतम 100 रुपये फ्यूल सरचार्ज माफ हो सकता है.
  • यह कार्ड कॉन्टैक्टलेस टेक्नोलॉजी से लैस है जिससे ग्राहकों को ‘टैप एंड पे’ की सुविधा भी मिलती है यानी कार्ड को स्वाइप किए बिना पीओएस मशीन पर केवल टैप करके पेमेंट किया जा सकता है.
  • इस कार्ड को उन सभी मर्चेंट आउटलेट या ऑनलाइन प्लेटफॉर्म में इस्तेमाल किया जा सकता है, जो वीजा (Visa) कार्ड को स्वीकार करते हैं.

ये भी पढ़ें- Flipkart Axis Bank Super Elite Credit Card: फ्लिपकार्ट पर पाएं 12% तक कैशबैक, जानिए कार्ड के फीचर्स

कैशबैक को रिडीम करने की जरूरत नहीं
कैशबैक एसबीआई कार्ड में कैशबैक को रिडीम करने की जरूरत नहीं है. इस कार्ड में ऑटो-क्रेडिट कैशबैक फैसिलिटी है. इस वजह से अगले बिल जनरेट होने के 2 दिन के भीतर आपको अपने क्रेडिट कार्ड अकाउंट में कैशबैक मिल जाता है.

ये भी पढ़ें- Airtel के हैं ग्राहक? हर महीने रिचार्ज पर बचा सकते हैं 300 रुपये, बस बनवाना होगा यह कार्ड

कैशबैक एसबीआई कार्ड के चार्जेज
>> इस कार्ड की जॉइनिंग फीस 999 रुपये है.>> इस कार्ड की रिन्यूअल फीस 999 रुपये है. हालांकि सालभर में 2 लाख रुपये खर्च करने पर रिन्यूअल फीस रिवर्स कर दी जाती है.

.

Tags: Cashback Offers, Credit card, Sbi

FIRST PUBLISHED : April 01, 2023, 15:20 IST
अधिक पढ़ें