Trending:
4.5
38.9K रिव्यू
10M+
डाउनलोड
3+
रेटिड फॉर 3+

ब्राउज़र में ही

जारी रखें

सिर चढ़कर बोल रहा इस IPO का जादू, 50 गुना भरा, पैसे लगाने का आज आखिरी मौका

Written by:
Last Updated:

Denta Water IPO- डेंटा वॉटर एंड इंफ्रा सॉल्यूशंस लिमिटेड आईपीओ के शेयरों के लिए बोली लगाने का आज आखिरी दिन है. सभी श्रेणियों में इस आईपीओ को जबरदस्‍त बोलियां मिली हैं. ग्रे मार्केट में भी डेंटा वॉटर आईपीओ (Denta Water IPO) के शेयर प्रीमियम पर ट्रेड कर रहे हैं.

impact short icon
इम्पैक्ट शॉर्ट्ससबसे बड़ी खबरों तक पहुंचने
का आपका शॉर्टकट

नई दिल्ली. जल और इंफ्रास्ट्रक्चर सॉल्यूशंस कंपनी डेंटा वॉटर एंड इंफ्रा सॉल्यूशंस का प्रारंभिक सार्वजनिक निर्गम (IPO) आज, शुक्रवार, 24 जनवरी 2025 को बंद हो जाएगा. 220 करोड़ रुपये के इस आईपीओ को निवेशकों की जोरदार प्रतिक्रिया मिली है. नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) पर उपलब्ध आंकड़ों के अनुसार, डेंटा वॉटर आईपीओ को 52,50,000 शेयरों के मुकाबले 26,58,10,750 इक्विटी शेयरों के लिए बोलियां प्राप्त हुई हैं. दो दिनों में यह आईपीओ 50.63 गुना भर गया. डेंटा वॉटर आईपीओ को लेकर ब्रोकरेज का रुख भी सकारात्मक है. कंपनी के उचित मूल्यांकन, मजबूत ऑर्डर बुक और बेहतर वित्तीय स्थिति को देखते हुए कई ब्रोकरेज ने इस आईपीओ में पैसा लगाने की सलाह दी है. ग्रे मार्केट में भी डेंटा वॉटर आईपीओ के शेयर प्रीमियम पर ट्रेड कर रहे हैं.

सिर चढ़कर बोल रहा इस IPO का जादू, 50 गुना भरा, पैसे लगाने का आज आखिरी मौका
ग्रे मार्केट में भी डेंटा वॉटर आईपीओ के शेयर प्रीमियम पर ट्रेड कर रहे हैं.

डेंटा वॉटर एंड इंफ्रा साल्‍युशन आईपीओ के लिए सबसे अधिक मांग गैर-संस्थागत निवेशकों (एनआईआई) से आई है. एनआईआई के लिए रिजर्व हिस्‍सा 128.41 गुना सब्सक्राइब किया गया है. इसके बाद खुदरा व्यक्तिगत निवेशकों (आरआईआई) ने 43.51 गुना और योग्य संस्थागत खरीदारों (क्यूआईबी) ने 4.75 गुना सब्सक्रिप्शन दिया है.

ये भी पढ़ें- अडानी ग्रुप का ये शेयर करेगा मालामाल! क्‍यों ब्रोकरेज को है जबरदस्‍त तेजी आने की उम्‍मीद? जानिए

डेंटा वॉटर एंड इंफ्रा आईपीओ जीएमपी
डेंटा वॉटर के अनलिस्टेड शेयर ग्रे मार्केट में भी धमाल मचा रहे हैं. ग्रे मार्केट में कंपनी के अनलिस्टेड शेयर 431 रुपये प्रति शेयर पर ट्रेड कर रहे हैं. यह आईपीओ के प्राइस बैंड के ऊपरी सिरे 294 रुपये के मुकाबले 137 रुपये या 46.6% का ग्रे मार्केट प्रीमियम (जीएमपी) दर्शाता है.

ब्रोकरेज की सलाह
एसबीआई सिक्योरिटीज, एसएमआईएफएस और वेंचुरा सिक्योरिटीज ने डेंटा वॉटर आईपीओ को ‘सब्सक्राइब’ रेटिंग दी है. बीपी इक्विटीज ने इस आईपीओ में ‘लॉन्ग टर्म के लिए पैसा लगाने की सलाह निवेशकों को दी है. केनरा बैंक सिक्योरिटीज ने इस निर्गम पर ‘न्यूट्रल’ रेटिंग दी है.

डेंटा वॉटर आईपीओ डिटेल
डेंटा वाटर एंड इंफ्रा सॉल्यूशंस का आरंभिक सार्वजनिक निर्गम (आईपीओ) पूर्णतः 75 लाख नए शेयर पर आधारित है. इसमें कोई बिक्री पेशकश नहीं है. कंपनी के शेयर बीएसई तथा एनएसई पर सूचीबद्ध होंगे. आईपीओ का प्राइस बैंड ₹279 से ₹294 प्रति शेयर है. प्रत्येक शेयर की फेस वैल्यू ₹10 है. एक लॉट 50 शेयरों का है. अपर प्राइस बैंड के हिसाब से खुदरा निवेशक को इस आईपीओ में कम से कम 14700 रुपये लगाने होंगे. ऊपरी प्राइस बैंड पर इश्यू का कुल आकार लगभग ₹220.50 करोड़ होगा.

(Disclaimer: IPO में किया गया निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है. यदि आप आईपीओ में पैसा लगाना चाहते हैं तो पहले सर्टिफाइड इनवेस्‍टमेंट एडवायजर से परामर्श कर लें. आपके किसी भी तरह की लाभ या हानि के लिए लिए News18 जिम्मेदार नहीं होगा.)

न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।
homebusiness
सिर चढ़कर बोल रहा इस IPO का जादू, 50 गुना भरा, पैसे लगाने का आज आखिरी मौका
और पढ़ें

फोटो

1 फिल्म में समाए 72 गाने, 93 साल बाद भी कोई माई का लाल नहीं तोड़ पाया रिकॉर्ड

ट्रेन में सफर करते टाइम जम जाएगी धाक! जान लीजिए इन साइनेज का मतलब

गार्डनिंग का गुप्त मंत्र, एक बार लगाओ, पीढ़ियों तक मिलेगी हरियाली

खेतों में लगा दें 50 रुपए का ये लाल-पीला जुगाड़! कीड़े, मक्खी, माहू हो जाएंगे...

दीवारों पर है छिपकली का बसेरा, सिर्फ 10 रुपये के नुस्खों से भागेगी घर से दूर

और देखें

ताज़ा समाचार

ईएलएलएस या पीपीएफ या एफडी, जानिए किस स्कीम में मिलेगा बेहतर फायदा

क्या कर्ज लेना भी ‘अच्छा’ साबित हो सकता है? जानिए ये कैसे आपको बनाता है अमीर

ट्रेन में सफर करते टाइम जम जाएगी धाक! जान लीजिए इन साइनेज का मतलब

दिल्ली: रिंग रोड का होगा कायाकल्प, जाम से मिलेगा छुटकारा, 6 फेज में होगा काम

शार्क टैंक भूल जाओ, सिर्फ ₹10 में प्लास्टिक को मात! बच्चों का Eco Wala मिसाल

और पढ़ें
होमफटाफट खबरेंलाइव टीवीलोकल