लेटेस्ट खबरेंमनीअजब-गजबक्रिकेटआईपीएल 2023बोर्ड रिज़ल्टफूडमनोरंजनवेब स्टोरीजफोटोकरियर/ जॉब्सलाइफस्टाइलहेल्थ & फिटनेसशॉर्ट वीडियोनॉलेजलेटेस्ट मोबाइलप्रदेशपॉडकास्ट दुनियाराशिNews18 Minisसाहित्य देशक्राइमLive TVकार्टून कॉर्नर#MakeADent #RestartRight #HydrationforHealth#CryptoKiSamajhCryptocurrency

ट्रेंडिंग

और भी पढ़ें
होम / न्यूज / व्यवसाय /

Gold Price : केरल के ज्‍वैलर्स पूरे देश में एक भाव पर ही बेचेंगे सोना, अब अलग-अलग राज्यों के शोरूम पर नहीं बदलेगी कीमत

Gold Price : केरल के ज्‍वैलर्स पूरे देश में एक भाव पर ही बेचेंगे सोना, अब अलग-अलग राज्यों के शोरूम पर नहीं बदलेगी कीमत

एक समान सोने की दर पेश करने का निर्णय हाल ही में ऑल केरल गोल्ड एंड सिल्वर मर्चेंट्स एसोसिएशन के साथ हुई चर्चा के दौरान लिया गया, जो राज्य में सोने की दर निर्धारित करता है. इसमें कहा गया कि देश के किसी भी हिस्‍से में शोरूम होगा, वहां सोने की दर एक ही रखी जाएगी.

हाल ही में ऑल केरल गोल्ड एंड सिल्वर मर्चेंट्स एसोसिएशन के साथ हुई चर्चा के दौरान लिया गया.

हाल ही में ऑल केरल गोल्ड एंड सिल्वर मर्चेंट्स एसोसिएशन के साथ हुई चर्चा के दौरान लिया गया.

हाइलाइट्स

सोने की एक समान दर शुरू करने वाला केरल देश का पहला राज्य बन गया है.
मालाबार ग्रुप ने कहा कि केरल एक समान कीमत के लिए मंच तैयार कर सकता है.
सोने की एक समान कीमत से उपभोक्ता पारदर्शी कीमत पर सोना खरीद सकेंगे.

नई दिल्ली. मालाबार गोल्ड एंड डायमंड्स, जोआलुक्कास और कल्याण ज्वैलर्स जैसे केरल स्थित प्रमुख ज्वैलर्स ने बैंक दर के आधार पर अपने उपभोक्ताओं को एक समान सोने का रेट देने का फैसला किया है. संबंधित राज्यों में स्वर्ण एसोसिएशन द्वारा तय की गई दर के आधार पर सोने की दर अलग-अलग होती है. हालांकि, जौहरी अक्सर एक ही राज्य में सोने की अलग-अलग दरें वसूलते हैं. जोआलुक्कास ग्रुप के चेयरमैन जॉय अलुक्कास ने कहा कि हम देश में अपने सभी शोरूम में एक समान सोने की कीमत की पेशकश कर रहे हैं.

एक समान सोने की दर पेश करने का निर्णय हाल ही में ऑल केरल गोल्ड एंड सिल्वर मर्चेंट्स एसोसिएशन के साथ हुई चर्चा के दौरान लिया गया, जो राज्य में सोने की दर निर्धारित करता है. इंडिया बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन के राष्ट्रीय सचिव सुरेंद्र मेहता ने कहा कि सोने की एक समान दर शुरू करने वाला केरल देश का पहला राज्य बन गया है.

ये भी पढ़ें – Gold-Silver Price Today : शादियों के सीजन से पहले सोना 53 हजार के पार, चांदी का रेट भी उछला

क्या कहा मालाबार ग्रुप के चेयरमैन ने
आपको बता दें कि कल यानी मंगलवार को 22 कैरेट शुद्धता वाला सोना 48,435 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बिका. मालाबार ग्रुप के चेयरमैन एमपी अहमद ने कहा कि देश में सोने की सबसे ज्यादा खपत करने वाला राज्य होने के नाते केरल पूरे देश में सोने की एक समान कीमत के लिए मंच तैयार कर सकता है. बैंक दर के आधार पर देश भर में सोने की दर एक समान होनी चाहिए. हालांकि, ज्यादातर राज्यों में सोने की कीमत किसी विशेष दिन अलग-अलग कीमतों पर 150-300 प्रति ग्राम अतिरिक्त  होती है. बैंक दर के आधार पर सोने की एक समान कीमत उपभोक्ताओं को अवसर प्रदान करती है ताकि वे उचित और पारदर्शी कीमत पर सोना खरीद सकें.

ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|

Tags: 24 carat gold price, Business news in hindi, Gold Prices Today, Kerala

FIRST PUBLISHED : November 16, 2022, 12:20 IST
अधिक पढ़ें