लेटेस्ट खबरेंमनीअजब-गजबक्रिकेटआईपीएल 2023वेब स्टोरीजफूडमनोरंजनफोटोकरियर/ जॉब्सलाइफस्टाइलहेल्थ & फिटनेसशॉर्ट वीडियोनॉलेजलेटेस्ट मोबाइलप्रदेशपॉडकास्ट दुनियाराशिNews18 Minisसाहित्य देशक्राइमLive TVकार्टून कॉर्नर#GiveWingsToYourSavings#MakeADent #RestartRight #HydrationforHealthCryptocurrency

ट्रेंडिंग

और भी पढ़ें
होम / न्यूज / व्यवसाय /

नियम तोड़ने पर जुर्माने में 50% की छूट, सिर्फ 3 दिन के लिए ऑफर, खास मौके पर मिल रही बड़ी राहत

नियम तोड़ने पर जुर्माने में 50% की छूट, सिर्फ 3 दिन के लिए ऑफर, खास मौके पर मिल रही बड़ी राहत

UAE में 20 से 22 मार्च के बीच किसी व्यक्ति ने रोजमर्रा की जिंदगी में कोई जरूरी नियमों को तोड़ा है तो उसे सिर्फ 50 फीसदी फाइन ही भरना होगा.

वर्ल्ड हैप्पीनेस डे के मौके पर UAE में खास मुहिम चलेगी.
(Image- twitter/(@MOJ_UAE))

वर्ल्ड हैप्पीनेस डे के मौके पर UAE में खास मुहिम चलेगी. (Image- twitter/(@MOJ_UAE))

हाइलाइट्स

वर्ल्ड हैप्पीनेस डे के मौके पर यूएई सरकार ने लोगों को बड़ी राहत दी.
20 से 22 मार्च 2023 तक जुर्माने पर 50% की छूट देने का ऐलान हुआ.
पूरी दुनिया में हर साल 20 मार्च को वर्ल्ड हैप्पीनेस डे मनाया जाता है.

नई दिल्ली. दुनियाभर में नियम और कायदे-कानून तोड़ने पर जुर्माना और सजा मिलती है. कुछ देशों के कानून बड़े सख्त होते हैं, इनमें यूएई जैसे मुल्क शामिल हैं, जहां हर गलती या नियम तोड़ने पर सजा दी जाती है. लेकिन 20 से 22 मार्च तक इस देश में नियम तोड़ने पर 50 फीसदी की छूट दी जाएगी. यह सुनकर हैरान होना लाजिमी है कि यह कैसा ऑफर? जहां नियम तोड़ने पर डिस्काउंट दिया जा रहा है. लेकिन यह सच है.

दरअसल 20 मार्च को वर्ल्ड हैप्पीनेस डे के मौके पर यूएई सरकार ने लोगों को बड़ी राहत दी. अगर 20 से 22 मार्च के बीच रोजमर्रा की जिंदगी में कोई जरूरी नियमों को तोड़ा है तो उसे सिर्फ 50 फीसदी फाइन ही भरना होगा.

ये भी पढ़ें- बिना टिकट यात्रा ही नहीं, इन गलतियों पर भी सख्त सजा देता है रेलवे, ट्रेन के अंदर और बाहर दोनों जगह लागू हैं नियम

वल्ड हैप्पीनेस डे पर खास ऑफरबता दें कि जिंदगी में खुशियों के लिए हंसने और मुस्कुराने के मकसद से संयुक्त राष्ट्र ने जुलाई 2012 में 20 मार्च को अंतर्राष्ट्रीय खुशी दिवस के रूप में घोषित किया. तब से लोग दुनिया भर में खुशी का दिन मनाते हैं और इसी वजह से UAE सरकार नागरिकों को नियम तोड़ने पर यह राहत दे रही है.

3 दिनों तक जुर्माने पर 50 फीसदी की छूटखलीज टाइम्स की एक रिपोर्ट के अनुसार, इस अवसर पर रास अल खैमाह लोक सेवा विभाग ने 3 दिनों की अवधि के लिए, यानी 20 मार्च से 22 मार्च 2023 तक जुर्माने पर 50% की छूट देने की घोषणा की है. रास अल खैमाह के निवासी, जो रोजमर्रा की जिंदगी में कचरा फेंकने, कूड़ा डालने, नो-स्मोकिंग जोन में धूम्रपान करने, ट्रकों के लिए टोल-गेट उल्लंघन समेत कुछ अन्य नियम तोड़ने पर 50% जुर्माना छूट की पेशकश की जाएगी.

2013 में संयुक्त राष्ट्र के 193 सदस्य देशों ने वर्ल्ड हैप्पीनेस डे मनाया था. मनोवैज्ञानिक रूप से जिस दिन हम यह जान लेते हैं कि जीवन में खुशी कितनी ज़रूरी है, उसी दिन से हम ज़्यादा ऊर्जावान हो जाते हैं और उम्र भी लंबी हो जाती है. संयुक्त राष्ट्र का भी यह मानना है कि सभी लोगों की ज़िंदगी का लक्ष्य खुश और प्रसन्न रहना होना चाहिए.


.

Tags: Happiness Curriculum, UAE, United Nation

FIRST PUBLISHED : March 19, 2023, 15:08 IST
अधिक पढ़ें