लेटेस्ट खबरेंमनीअजब-गजबक्रिकेटआईपीएल 2023वेब स्टोरीजफूडमनोरंजनफोटोकरियर/ जॉब्सलाइफस्टाइलहेल्थ & फिटनेसशॉर्ट वीडियोनॉलेजलेटेस्ट मोबाइलप्रदेशपॉडकास्ट दुनियाराशिNews18 Minisसाहित्य देशक्राइमLive TVकार्टून कॉर्नर#GiveWingsToYourSavings#MakeADent #RestartRight #HydrationforHealthCryptocurrency
होम / न्यूज / करियर /

4 Years UG Course: अब 4 साल में होगी BA, BCom, BSc की पढ़ाई, परेशानी के बजाय फायदे में रहेंगे छात्र

4 Years UG Course: अब 4 साल में होगी BA, BCom, BSc की पढ़ाई, परेशानी के बजाय फायदे में रहेंगे छात्र

4 Years UG Course, New Education Policy 2020: नई शिक्षा नीति 2020 को ग्रेजुएशन के स्तर पर लागू करने के लिए नया खाका तैयार किया जा रहा है (Graduation Courses). अब बीए, बीकॉम व बीएससी जैसे कोर्स की पढ़ाई 3 साल के बजाय 4 सालों में पूरी होगी. यूजीसी की मानें तो इससे स्टूडेंट्स को काफी फायदा मिलेगा.

4 Years UG Course: नई शिक्षा नीति 2020 के तहत हायर एजुकेशन में फॉरेन यूनिवर्सिटी का मॉडल अपनाया जा रहा है

4 Years UG Course: नई शिक्षा नीति 2020 के तहत हायर एजुकेशन में फॉरेन यूनिवर्सिटी का मॉडल अपनाया जा रहा है

नई दिल्ली (4 Years UG Course, New Education Policy 2020). अभी तक ग्रेजुएशन की पढ़ाई 3 सालों की होती थी. लेकिन अब यूजीसी मुख्य कोर्सेस को 4 साल के हिसाब से तैयार कर रहा है (College Courses). मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो हायर एजुकेशन में नई शिक्षा नीति 2020 को लागू करने के लिए यह प्लान बनाया गया है (Higher Education).

NEP 2020 के तहत लागू 4 वर्षीय UG Course के कई फायदे हैं. इसमें छात्रों को मल्टीपल एंट्री और एग्जिट स्कीम का लाभ मिलेगा. फिलहाल यह शुरुआती लेवल पर है. अभी इसमें कुछ दिक्कतें आ रही हैं. दिल्ली यूनिवर्सिटी में इसे पिछले साल लागू किया गया था (Delhi University Admission 2023). तब न सिलेबस तैयार था, न ही शिक्षक. लेकिन अब अन्य यूनिवर्सिटी भी इस पर विचार कर रही हैं.

स्टूडेंट्स को 4 साल के कोर्स से क्या फायदा मिलेगा?
बीए, बीएससी, बीकॉम के चार वर्षीय पाठ्यक्रम में एडमिशन लेने के कई फायदे हैं (UG Course Benefits). अब यूनिवर्सिटी प्रोफेसर व शिक्षक इन फायदों को समझने भी लगे हैं.1- 04 साल का कोर्स खत्म करने के बाद स्टूडेंट्स को बीए, बीएससी या बीकॉम ऑनर्स विद रिसर्च की डिग्री मिलेगी.2- दुनियाभर की यूनिवर्सिटी में यूजी के कोर्स इसी मॉडल पर चल रहे हैं. जो स्टूडेंट्स मास्टर्स की पढ़ाई करने के लिए विदेश जाना चाहते हैं, उन्हें कोई परेशानी नहीं होगी.3- देश में बीटेक, बी फार्मा और एमबीबीएस समेत मेडिकल के सभी कोर्स साढ़े चार साल के पहले से हैं.4- स्टूडेंट्स को एक विषय सेलेक्ट करके उसकी पढ़ाई करनी है. इसमें रिसर्च समेत मल्टीपल स्किल बढ़ाने वाले कोर्स शामिल हैं.5- अगर कोई स्टूडेंट किन्हीं कारणों से तीन साल बाद पढ़ाई बीच में छोड़ देता है तो उसे बीए, बीएससी या बीकॉम की डिग्री मिल जाएगी.6- दो साल की पढ़ाई पूरी करने के बाद डिप्लोमा और 1 साल के बाद पढ़ाई छोड़ी तो सर्टिफिकेट मिलेगा.7- पहले कोर्स पूरा करने पर ही डिग्री मिलती थी. बीच में पढ़ाई छोड़ने पर समय और पैसा, दोनों की बर्बादी होती थी. लेकिन अब ऐसा नहीं होगा.

ये भी पढ़ें:
जॉब इंटरव्यू से भी मुश्किल है हाउस इंटरव्यू, जानिए युवाओं से पूछे जाते हैं कैसे-कैसे सवालमहीने में इतना कमाती हैं टीना डाबी की छोटी बहन, गूगल पर पूछे जा रहे ये सवाल…

.

Tags: College education, Delhi University, NEP 2020, New Education Policy 2020

FIRST PUBLISHED : March 23, 2023, 16:49 IST
अधिक पढ़ें