नई दिल्ली (Career Tips, Distance Learning Courses). कुछ सालों पहले तक शिक्षा का एकमात्र जरिया कॉलेज या यूनिवर्सिटी जाकर पढ़ाई करना होता था. लेकिन बदलते वक्त के साथ शिक्षा के क्षेत्र में भी कई तरह के बदलाव आ रहे हैं. इनमें से एक है, डिस्टेंस लर्निंग. इसके जरिए छात्र घर बैठे अपनी पढ़ाई पूरी कर कोई भी डिग्री हासिल कर सकते हैं.
ऑनलाइन एजुकेशन (Online Education) या डिस्टेंस लर्निंग के कई फायदे हैं (Distance Learning Benefits). जो स्टूडेंट्स आर्थिक स्थिति अच्छी न होने या किन्हीं कारणों से स्कूल के बाद कॉलेज की पढ़ाई जारी नहीं रख पाते हैं, उनके लिए डिस्टेंस लर्निंग का ऑप्शन काफी अच्छा रहता है. करियर ग्रोथ के लिए जानिए डिस्टेंस लर्निंग के खास फायदे.
Personality Development Idea:बनानी है अपनी अलग पहचान तो जल्द अपना लें ये बातें
Career Option:लाखों में करनी है कमाई तो करें ये 7 कोर्स,जान लें हर एक की डिटेल
इनकम टैक्स ऑफिसर कैसे बनें? कौन सी परीक्षा होगी, कितनी होगी सैलरी? जानें यहां
10वीं में हुए फेल, कभी बच्चे के दूध भर के नहीं थे पैसे, फिर ऐसे बने अरबपति
कंफर्ट जोन में करें पढ़ाई
डिस्टेंस लर्निंग और ऑनलाइन एजुकेशन का सबसे बड़ा फायदा यही है इसमें स्टूडेंट्स किसी भी यूनिवर्सिटी में एडमिशन लेकर अपनी पढ़ाई जारी रख सकते हैं. उन्हें बार-बार यूनिवर्सिटी या कॉलेज जाने की जरूरत नहीं होती है. वहीं, ऑनलाइन एजुकेशन (Online Education) में कभी भी यूनिवर्सिटी जाने की जरूरत नहीं होती है.
खुद बनाएं अपना शेड्यूल
ऑनलाइन एजुकेशन में स्टूडेंट्स अपने शेड्यूल के हिसाब से पढ़ाई कर सकते हैं (Distance Learning Courses). अगर आप पढ़ाई के साथ जॉब या बिजनेस कर रहे हैं तो अपने रोजाना के शेड्यूल में से कुछ घंटे अपने हिसाब से स्टडी के लिए निकाल लें. जब आप फ्री हों तो उस दिन एक्सट्रा सिलेबस कवर कर सकते हैं.
बचत का भी विकल्प
डिस्टेंस लर्निंग में बचत भी की जा सकती है (Distance Learning Courses Fees). आमतौर पर कॉलेज की पढ़ाई काफी महंगी होती है और हर कोई इसे अफोर्ड नहीं कर पाता है. लेकिन डिस्टेंस लर्निंग वाले संस्थानों में फीस कम होती है और आने-जाने व कैंटीन आदि का खर्च भी बच जाता है.
ये भी पढ़ें:
आसान नहीं है UPSC फॉर्म भरना, गलती से बचने के लिए नोट करें जरूरी डिटेल्सकुछ दिनों में शुरू हो जाएगी बिहार बोर्ड परीक्षा, एक हफ्ते में ऐसे करें तैयारी
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Career Tips, College education, Online Study