नई दिल्ली (CAT 2022, CAT Exam). देश के सबसे प्रतिष्ठित मैनेजमेंट संस्थान आईआईएम में एडमिशन लेने के लिए कैट परीक्षा देना अनिवार्य है (IIM Admission). कैट पेपर को 3 सेक्शन में बांटा जाता है (CAT Exam Pattern). 2 घंटे के इस पेपर में हर सेक्शन के लिए उम्मीदवार को 40 मिनट का समय दिया जाता है.
किसी भी एक सेक्शन को अटेंप्ट करने के बाद उम्मीदवार खुद ही दूसरे सेक्शन में नहीं जा पाएगा. 40 मिनट पूरे हो जाने के बाद वह सेक्शन अपने आप ही बंद हो जाएगा और तब परीक्षार्थी उसमें वापस नहीं जा पाएगा. कैट परीक्षा में हासिल किए गए अंकों के आधार पर मेरिट लिस्ट तैयार की जाती है. विभिन्न संस्थानों का कट ऑफ अलग भी तय किया जा सकता है (CAT Exam Marking Scheme).
जरूरी है स्पीड की प्रैक्टिस
कैट परीक्षा के दौरान टाइम को सही तरह से मैनेज करने के लिए स्पीड मेंटेन करना जरूरी है. इसके लिए परीक्षा से पहले मॉक टेस्ट की ज्यादा से ज्यादा प्रैक्टिस करें. हर सेक्शन के लिए मिले 40 मिनट में ज्यादा से ज्यादा सवाल अटेंप्ट करने की कोशिश करें.
निगेटिव मार्किंग का रखें ध्यान
कैट परीक्षा में हर गलत जवाब के बदले निगेटिव मार्किंग की जाएगी. इसलिए किसी भी सवाल को अटेंप्ट करते समय एक्यूरेसी का ध्यान रखें. इस बात का ख्याल रखें कि परीक्षा में हल किए गए कुल सवालों के आधार पर मेरिट लिस्ट तैयार की जाती है (CAT Merit List).
मेरिट ज्यादा जाने की है उम्मीद
कैट परीक्षा 75% ऑब्जेक्टिव (वस्तुनिष्ठ) सवालों और 25% सब्जेक्टिव (व्यक्तिपरक) सवालों पर आधारित होगी. आपकी जानकारी के लिए बता दें, कैट 2022 परीक्षा में सब्जेक्टिव प्रश्नों के लिए कोई निगेटिव मार्किंग नहीं की जाएगी. इसलिए इस बार मेरिट की ज्यादा उम्मीद है.
ये भी पढ़ें:
आज है आवेदन की आखिरी तारीख, CTET पेपर के लिए जानिए कितनी फीस देनी होगीदिल्ली के नर्सरी स्कूल में दाखिला चाहिए तो निकाल लें ये डॉक्युमेंट्स
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: CAT, IIM, Management