GK Questions, GK Questions For Govt Jobs Exam, GK Questions for Competitive Exams: जनरल नॉलेज सरकारी नौकरी की परीक्षाओं का एक महत्वपूर्ण हिस्सा होता है. अभ्यर्थियों का इन प्रश्नों से सामना लिखित परीक्षा से लेकर इंटरव्यू तक होता है. जनरल नॉलेज की अच्छी तैयारी नौकरी की राह आसान बना सकती है. जनरल नॉलेज के प्रश्न स्थायी होते हैं. इन्हें एक बार अच्छी तरह याद कर लिया जाए तो हमेशा काम आते रहते हैं. ये करंट अफेयर्स की तरह बदलते नहीं. इसलिए जनरल नॉलेज पर फोकस जरूरी है. हम आपके लिए टॉप 10 जनरल नॉलेज प्रश्न लेकर आए हैं.
प्रश्न-1 भारतीय संविधान के किस भाग में केंद्र-राज्य संबंधों का उल्लेख किया गया है ?
उत्तर- भाग XI (अनुच्छेद 245 से 255 तक)
प्रश्न-2 खसरा, अस्थमा, स्कर्बी और मधुमेह में से कौन सा संक्रामक रोग है ?
उत्तर- खसरा
प्रश्न-3 वीर कुंवर सिंह की जयंती कब होती है ?
उत्तर- 13 नवंबर को. वीर कुंवर सिंह का जन्म 13 नवंबर 1777 को हुआ था.
प्रश्न-4 हमारे शरीर की कौन सी कोशिकाएं प्राय: मानव शरीर की रक्षक कहलाती हैं ?
उत्तर- श्वेत रक्त कोशिकाएं
प्रश्न-5 स्तनपान कराने में सक्षम बनाने के लिए कौन सा हार्मोन उत्तरदायी है ?
उत्तर- प्रोलैक्टिन हार्मोन
प्रश्न-6 नंदा देवी पर्वत कि राज्य में है ?
उत्तर- उत्तराखंड
प्रश्न-7 साल 2019 में कजाकस्तान ने अपनी राजधानी अस्ताना का नाम बदलकर क्या कर दिया था ?
उत्तर- नूर सुल्तान
प्रश्न-8 माल और सेवाओं की आपूर्ति की तुलना में धन की आपूर्ति में कमी है तो संभावित परिणाम क्या होगा
उत्तर- अपस्फीति
प्रश्न-9 भारत में राज्य उच्च न्यायालय की पहली महिला मुख्य न्यायाधीश कौन थीं ?
उत्तर- लीला सेठ
प्रश्न-10 किस नदी पर बना है बगलिहार बांध ?
उत्तर- चिनाब नदी पर
ये भी पढ़ें-Bank Jobs 2023 : नेशनल हाउसिंग बैंक में इकोनॉमिस्ट सहित कई पदों पर नौकरियां, 5 लाख रुपये महीने तक मिलेगी सैलरीsuccess story: मजदूर पिता के तीन बच्चों ने एक साथ पास की सिविल सेवा परीक्षा
.
Tags: Competitive exams, Job and career, Jobs news, Success tips and tricks