नई दिल्ली (IIT Admission, MBA From IIT). अगर आप आईआईटी से पढ़ाई करना चाहते हैं लेकिन बीटेक में एडमिशन लेने में चूक गए थे तो अब आपको वहां से एमबीए करने का मौका मिल रहा है. आईआईटी रुड़की IIT Roorkee ने अपने यहां होने वाले एमबीए प्रोग्राम से संबंधित कुछ जरूरी डिटेल्स शेयर की हैं.
आईआईटी रुड़की से एमबीए करने के इच्छुक स्टूडेंट्स iitr.ac.in पर एडमिशन प्रोसेस व फीस से जुड़ी पूरी जानकारी चेक कर सकते हैं. आईआईटी रुड़की का MBA प्रोग्राम डुअल स्पेशलाइजेशन में ऑफर किया जा रहा है. इसके लिए स्टूडेंट्स को ऑनलाइन मोड में ही अप्लाई करना होगा. एकेडमिक सेशन 2023 से फुल टाइम एमबीए करने के लिए iitr.ac.in पर 31 जनवरी 2023 तक अप्लाई करें.
IIT से MBA के लिए एलिजिबिलिटी क्राइटेरिया
आईआईटी रुड़की से एमबीए करने से इच्छुक उम्मीदवारों के पास ग्रेजुएशन की डिग्री होना अनिवार्य है (MBA Eligibility Criteria). इसके बराबर की डिग्री रखने वाले भी एमबीए के लिए अप्लाई कर सकते हैं. उम्मीदवारों के लिए ग्रेजुएशन में कम से कम 60 फीसदी नंबर होना जरूरी है. फाइनल एग्जाम में हिस्सा ले रहे स्टूडेंट्स भी एमबीए कोर्स में एडमिशन के लिए अप्लाई कर सकते हैं.
ऑनलाइन जमा करें एडमिशन फीस
आईआईटी रुड़की के मुताबिक, एमबीए प्रोग्राम के लिए एप्लिकेशन फॉर्म को ऑनलाइन मोड में iitr.ac.in पर भरा जा सकता है (IIT Roorkee Application Process). उम्मीदवारों को एप्लिकेशन फीस के तौर पर 1600 रुपये का भुगतान भी करना होगा. इसका भुगतान ऑनलाइन मोड में फॉर्म भरते समय ही किया जाएगा.
कोर्स की फीस और एडमिशन प्रोसेस
आईआईटी रुड़की का एमबीए प्रोग्राम 2 साल का कोर्स है. इसके लिए 9.54 लाख रुपये फीस देनी होगी. IIT रुड़की के एमबीए प्रोग्राम में कैट स्कोर या जेईई एडवांस्ड के जरिए एडमिशन मिलेगा. अगर कोई उम्मीदवार कैट स्कोर के जरिए एडमिशन लेना चाहता है तो उसका वेटेज 60 फीसदी होगा. वहीं, पर्सनल इंटरव्यू का 30 फीसदी और वर्क एक्सपीरियंस का 10 फीसदी वेटेज लिया जाएगा.
ये भी पढ़ें:
कोई IAS तो कोई वकील, जानिए किन लोगों ने रखी थी संविधान की नींवविदेशी नागरिकों की कैटेगरी में रखे जाएंगे ये छात्र, सीधे JEE Advanced से मिलेगा IIT में दाखिला
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: CAT, Iit roorkee, JEE Advance, Management