लेटेस्ट खबरेंमनीअजब-गजबक्रिकेटआईपीएल 2023वेब स्टोरीजफूडमनोरंजनफोटोकरियर/ जॉब्सलाइफस्टाइलहेल्थ & फिटनेसशॉर्ट वीडियोनॉलेजलेटेस्ट मोबाइलप्रदेशपॉडकास्ट दुनियाराशिNews18 Minisसाहित्य देशक्राइमLive TVकार्टून कॉर्नर#GiveWingsToYourSavings#MakeADent #RestartRight #HydrationforHealthCryptocurrency
होम / न्यूज / करियर /

JEE Exam: विदेशी नागरिकों की कैटेगरी में रखे जाएंगे ये छात्र, सीधे JEE Advanced से मिलेगा IIT में दाखिला

JEE Exam: विदेशी नागरिकों की कैटेगरी में रखे जाएंगे ये छात्र, सीधे JEE Advanced से मिलेगा IIT में दाखिला

JEE Exam, IIT Admission: आईआईटी का क्रेज सिर्फ भारतीय ही नहीं, बल्कि विदेशी स्टूडेंट्स में भी देखा जाता है. विदेशी छात्रों के लिए आईआईटी में 10 प्रतिशत सीटें रिजर्व की जाती हैं. जानिए आईआईटी में दाखिले के लिए इन्हें क्या प्रक्रिया अपनानी पड़ती है.

IIT Admission: आईआईटी गुवाहाटी ने अपने ब्रोशर में विदेशी नागरिकों के दाखिले संबंधी जरूरी जानकारी शेयर की है

IIT Admission: आईआईटी गुवाहाटी ने अपने ब्रोशर में विदेशी नागरिकों के दाखिले संबंधी जरूरी जानकारी शेयर की है

नई दिल्ली (JEE Exam, IIT Admission). इन दिनों लाखों स्टूडेंट्स जेईई मेन परीक्षा दे रहे हैं (JEE Main 2023). इनमें सफल होने वाले अभ्यर्थी जेईई एडवांस्ड 2023 परीक्षा देंगे (JEE Advanced 2023). फिर इन दोनों परीक्षाओं में कट ऑफ लिस्ट में शामिल होने वाले स्टूडेंट्स को आईआईटी में एडमिशन मिलेगा. लेकिन विदेशी स्टूडेंट्स की कैटेगरी में रखे गए छात्रों के लिए अलग नियम बनाए गए हैं.

जहां लाखों स्टूडेंट्स जेईई मेन परीक्षा दे रहे हैं (JEE Main 2023), वहीं स्टूडेंट्स का एक वर्ग ऐसा भी है, जिन्हें सीधे जेईई एडवांस्ड परीक्षा देनी होगी. इस साल जेईई परीक्षा आईआईटी गुवाहाटी द्वारा आयोजित की जा रही है. आईआईटी गुवाहाटी (IIT Guwahati) के इंफॉर्मेशन ब्रोशर में OCI और PIO स्टूडेंट्स के एडमिशन से जुड़ी डिटेल्स शेयर की हैं.

1- किन छात्रों को जेईई मेन परीक्षा देने की जरूरत नहीं है?
ओवरसीज सिटीजन ऑफ इंडिया (OCI Card) और पर्सन ऑफ इंडियन ओरिजिन (PIO Card) के स्टूडेंट्स को इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी में एडमिशन (IIT Admission) के लिए जेईई मेन परीक्षा देने की जरूरत नहीं है.

2- ये स्टूडेंट्स किस कैटेगरी में हैं?
साल 2022 की एडमिशन साइकिल में OCI और PCI कार्ड धारकों को विदेशी स्टूडेंट्स की कैटेगरी में रखा गया है.

3- विदेशी नागरिकों के लिए JEE एडवांस्ड परीक्षा में एलिजिबिलिटी क्राइटेरिया क्या है?
जेईई एडवांस्ड परीक्षा 2023 के लिए रजिस्ट्रेशन करवाने वाले विदेशी नागरिक उम्मीदवारों को भारत या विदेश में 10+2 लेवल या इसके बराबर पढ़ाई करना अनिवार्य है.

4- विदेशी नागरिक कौन हैं?
आईआईटी गुवाहाटी के एडमिशन ब्रोशर में स्पष्ट किया गया है कि जो स्टूडेंट्स भारत के नागरिक नहीं हैं या जिनके पास OCI/PIO कार्ड है, उन्हें विदेशी नागरिक के तौर पर देखा जाएगा.

5- क्या OCI और PIO कार्ड धारकों को आरक्षण दिया जाएगा?
OCI और PIO स्टूडेंट्स को IIT में उन 10 फीसदी सीटों पर एडमिशन दिया जाएगा, जो विदेशी नागरिकों के लिए रिजर्व रखी गई हैं (IIT Reservation Seats). एडमिशन के दौरान इन स्टूडेंट्स को अन्य कोई रिजर्वेशन नहीं मिलेगा.

ये भी पढ़ें:
हाफ टीशर्ट पहनकर देनी होगी जेईई परीक्षा, सेंटर पर जाने से पहले जानें पूरा ड्रेस कोडये परीक्षार्थी नहीं दे पाए हैं सेशन 1 एग्जाम, जानिए अब क्या करना होगा

.

Tags: IIT, JEE Advance, JEE Main Exam

FIRST PUBLISHED : January 25, 2023, 18:05 IST
अधिक पढ़ें