success story: न्यूज18 हिंदी आपके लिए लगातार ऐसी कहानियां ला रहा है, जो न सिर्फ हौसला अफजाई करती हैं बल्कि प्रेरणा स्रोत बनती हैं. आज की कहानी एक साथ सिविल सेवा परीक्षा पास करने वाले तीन बहन भाइयों की है. ये लोग कश्मीर के रहने वाले हैं. एग्जाम क्रेक करने वाले अंजुम वानी, हुमा वानी एवं सुहैल अहमद वानी हैं. इनके पिता मुनीर अहमद वानी मजदूर हैं. इनकी महीने की कमाई 10 से 15 हज़ार रुपए है.
पिता की कमाई कम, इसमें पेट भर सकने के लिए ही मुश्किल से पूरा पड़ता था. तीनों बच्चों के पास पढ़ाई के लिए अपनी अलग अलग किताबें खरीदने की भी क्षमता नहीं थी. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक ये तीनों प्रत्येक विषय की एक ही किताब से मिलकर पढ़ते थे. ये लोग डोडा जिले के कहारा इलाके के रहने वाले हैं.
-इफरा और सुहैल ने पहले प्रयास में परीक्षा पास की हैं.-हुमा ने दूसरे प्रयास में कामयाबी हासिल की हैं.-सुहेल ने 111, हुमा ने 117 और इफरा ने 143वीं रैंक पाई है.
सुहैल पुलिस सेवा में रहकर जम्मू-कश्मीर में ड्रग्स के खतरे के खिलाफ काम करना चाहते हैं.उनकी बहनें नागरिक प्रशासन में शामिल होकर हाशिए पर पड़े लोगों की सेवा करना चाहती हैं.
ये भी पढ़ें-JEE Mains 2023: जेईई मेंस में पहली बार 30 फीसदी महिलाएं, महाराष्ट्र और दिल्ली हैं टॉप परUGC NET December 2022: यूजीसी नेट एग्जाम के लिए आज ही करें रजिस्ट्रेशन, जानें आवेदन के स्टेप
.
Tags: Success Story, Upsc exam