लेटेस्ट खबरेंमनीअजब-गजबक्रिकेटबोर्ड रिज़ल्टफूडमनोरंजनवेब स्टोरीजफोटोकरियर/ जॉब्सलाइफस्टाइलहेल्थ & फिटनेसशॉर्ट वीडियोनॉलेजलेटेस्ट मोबाइलप्रदेशपॉडकास्ट दुनियाराशिNews18 Minisसाहित्य देशक्राइमLive TVकार्टून कॉर्नर#MakeADent #RestartRight #HydrationforHealth#CryptoKiSamajhCryptocurrency
होम / न्यूज / करियर /

Success Story: मजदूर मां की बेटी बनी IPS, कम उम्र में हुई पिता की मौत, जानिए दिव्या तंवर की कहानी

Success Story: मजदूर मां की बेटी बनी IPS, कम उम्र में हुई पिता की मौत, जानिए दिव्या तंवर की कहानी

Success Story, IPS Divya Tanwar: हर साल यूपीएससी परीक्षा पास करने वाले उम्मीदवारों में कुछ नाम ऐसे जरूर होते हैं, जिनका सफर काफी मुश्किल रहा होता है (UPSC Exam). हरियाणा की रहने वाली आईपीएस दिव्या तंवर की सक्सेस स्टोरी करोड़ों युवाओं के लिए प्रेरणा हैं. जानिए घर के आर्थिक हालात खराब होने के बावजूद उन्होंने किस तरह से सिविल सर्विस में आने का सपना पूरा किया.

Success Story: आईपीएस दिव्या तंवर रोजाना 10 घंटे तक यूपीएससी परीक्षा के लिए सेल्फ स्टडी करती थीं

Success Story: आईपीएस दिव्या तंवर रोजाना 10 घंटे तक यूपीएससी परीक्षा के लिए सेल्फ स्टडी करती थीं

नई दिल्ली (Success Story, IPS Divya Tanwar). हर साल लाखों उम्मीदवार यूपीएससी परीक्षा देते हैं. इनमें से कुछ ही सफल होकर मेरिट लिस्ट में जगह बना पाते हैं (UPSC Exam). उनमें से भी कुछ ऐसे होते हैं, जो अपनी जिंदगी में तमाम मुश्किलों का सामना करते हुए इस मंजिल तक पहुंचते हैं. 2021 बैच की आईपीएस दिव्या तंवर ने की गिनती ऐसे ही अफसरों में की जाती है.

हरियाणा के महेंद्रगढ़ की रहने वाली दिव्या तंवर यूपीएससी परीक्षा के हर उम्मीदवार के लिए प्रेरणा हैं. उनकी मां बेशक कम पढ़ी-लिखी थीं लेकिन उन्होंने अपनी बेटी को पढ़ाई करके आगे बढ़ते रहने के लिए हमेशा प्रेरित किया. दिव्या ने यूपीएससी परीक्षा की तैयारी करने के लिए किसी कोचिंग का सहारा नहीं लिया था. जानिए आईपीएस दिव्या तंवर की सक्सेस स्टोरी (IPS Divya Tanwar Biography).

पिता की मौत के बाद बिखरी जिंदगी
आईपीएस दिव्या तंवर ने नवोदय विद्यालय (Navodaya Vidayala) महेंद्रगढ़ से स्कूली शिक्षा हासिल की है. उनके घर की आर्थिक स्थिति ज्यादा अच्छी नहीं थी. स्कूलिंग के दौरान पिता की मौत होने से उनके परिवार पर परेशानियों का पहाड़ टूट पड़ा था. दिव्या पढ़ाई में होशियार थीं और इसीलिए उनकी मां बबीता तंवर ने कभी उनकी पढ़ाई में रुकावट नहीं आने दी.

कॉलेज के बाद की तैयारी
दिव्या की मां ने सिलाई-कढ़ाई और मजदूरी करके अपने तीनों बच्चों, दिव्या, तनीषा और साहिल को उनके पैरों पर खड़े होने लायक बनाया. दिव्या ने बीएससी पास करने के बाद यूपीएससी परीक्षा की तैयारी शुरू कर दी थी. अपने घर के एक छोटे से कमरे में 10 घंटे पढ़ाई करके उन्हें सिविल सेवा परीक्षा (Civil Services Exam) की तैयारी की थी.

पहले अटेंप्ट में हुईं पास
आईपीएस दिव्या तंवर ने 21 साल की उम्र में 2021 में अपने पहले ही प्रयास में यूपीएससी परीक्षा पास कर ली थी (Youngest IPS Officer). इसमें 438वीं रैंक हासिल कर वह आईपीएस ऑफिसर बन गईं (IPS Divya Tanwar Rank). दिव्या के कई दोस्तों व रिश्तेदारों को भी यह जानकारी नहीं थी कि वे बंद कमरे में यूपीएससी परीक्षा की तैयारी कर रही थीं.

ये भी पढ़ें:
वायरल हुई IAS टीना डाबी की मार्कशीट, आप भी देखिए टॉपर के मार्क्सIIT पास, यूपीएससी में दूसरी रैंक, किसी मॉडल से कम नहीं हैं IFS आरुषि मिश्रा

ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|

Tags: Civil Services Examination, IPS Officer, Success Story, Upsc exam, सरकारी नौकरी

FIRST PUBLISHED : January 27, 2023, 14:00 IST