लेटेस्ट खबरेंमनीअजब-गजबक्रिकेटबोर्ड रिज़ल्टफूडमनोरंजनवेब स्टोरीजफोटोकरियर/ जॉब्सलाइफस्टाइलहेल्थ & फिटनेसशॉर्ट वीडियोनॉलेजलेटेस्ट मोबाइलप्रदेशपॉडकास्ट दुनियाराशिNews18 Minisसाहित्य देशक्राइमLive TVकार्टून कॉर्नर#MakeADent #RestartRight #HydrationforHealth#CryptoKiSamajhCryptocurrency
होम / न्यूज / करियर /

Suvichar : जीवन में कुछ भी हासिल करने के लिए ये तीन चीजें हैं जरूरी, पढ़ें साइंटिस्ट एडीसन के 10 प्रेरक विचार

Suvichar : जीवन में कुछ भी हासिल करने के लिए ये तीन चीजें हैं जरूरी, पढ़ें साइंटिस्ट एडीसन के 10 प्रेरक विचार

Suvichar : महान वैज्ञानिक एडीसन ने बहुत सारे आविष्कार किए. जिसमें से बल्ब के आविष्कार के लिए 2000 ये अधिक बार प्रयास किए थे. एडीसन के विचारों को फॉलो करके हम अपने जीवन और करियर में सक्सेस हासिल कर सकते हैं.


Suvichar : कड़ी मेहनत का कोई विकल्प नहीं होता है.

Suvichar : कड़ी मेहनत का कोई विकल्प नहीं होता है.

Suvichar : महान वैज्ञानिक थॉमस अल्वा एडीसन ने कई सारे आविष्कार किए. उनके पास 1000 से अधिक आविष्कारों का पेटेंट था. जिसमें से सबसे प्रसिद्ध विद्युत बल्ब का आविष्कार है. इसके बारे में भी कहा जाता है कि 2774 प्रयास के बाद उन्हें कामयाबी मिली थी. एडीसन ने सफलता और आविष्कार के बारे में काफी कुछ कहा है. उनके विचार किसी के लिए भी सक्सेस मंत्र की तरह हैं.

1. लगभग हर व्यक्ति जो किसी कल्पना को विकसित करता है, उसपर तब तक काम करता है जब तक वो असंभव न लगने लगे, और तब वो उस जगह निराश हो जाता हैं जहां निराश नहीं होना चाहिये.

2. अगर हम हर वो चीज कर दें जो हम सोचते हैं की हम नहीं कर सकते है, तो सचमुच हम खुद को आश्चर्यचकित कर देंगे.

3. जीवन में असफल हुए कई लोग वे होते हैं जिन्हें इस बात का आभास नहीं होता कि जब उन्होंने हार मान ली तो वे सफलता के कितने करीब थे.

4. जीवन में कुछ भी हासिल करने के लिए यह तीन चीजें बहुत जरुरी हैं : कड़ी मेहनत, दृढ़ता और कॉमन-सेंस.

5. कड़ी मेहनत का कोई विकल्प नहीं होता है.

6. आप मुझे पूर्ण रूप से संतुष्ट व्यक्ति दिखाइए और मैं आपको एक असफल व्यक्ति दिखा दूंगा.

7. हमारी सबसे बड़ी कमजोरी हार मान लेना है. सफल होने का सबसे निश्चित तरीका है हमेशा एक और बार प्रयास करना.

8. अहिंसा उच्चतम नैतिकता तक ले जाती है, जो कि क्रमिक विकास का लक्ष्य है. जब तक हम अन्य सभी जीवित प्राणियों को नुकसान पहुंचाना नहीं छोड़ते,तब तक हम जंगली हैं.

9. व्याकुलता असंतोष है और असंतोष प्रगति की पहली आवश्यकता है. आप मुझे कोई पूर्ण रूप से संतुष्ट व्यक्ति दिखाइए और मैं आपको एक असफल व्यक्ति दिखा दूंगा.

10. साहसी बनो. मैंने व्यापार में मंदी के कई दौर देखे हैं. हमेशा अमेरिका इनसे और अधिक शक्तिशाली और समृद्ध होकर निकला है. अपने पूर्वजों की तरह बहादुर बनो. विश्वास रखो ! आगे बढ़ो !

ये भी पढ़ें-Indian Navy Recruitment 2023: इंडियन नेवी में 249 पदों पर भर्ती, 18 साल के ऊपर के अभ्यर्थी करें आवेदनHPSC recruitment 2023: Mining ऑफिसर बनने का मौका, 42 साल की उम्र वाले भी करें अप्लाई

ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|

Tags: Education news, Good news, Job and career

FIRST PUBLISHED : February 06, 2023, 05:54 IST