लेटेस्ट खबरेंमनीअजब-गजबक्रिकेटआईपीएल 2023वेब स्टोरीजफूडमनोरंजनफोटोकरियर/ जॉब्सलाइफस्टाइलहेल्थ & फिटनेसशॉर्ट वीडियोनॉलेजलेटेस्ट मोबाइलप्रदेशपॉडकास्ट दुनियाराशिNews18 Minisसाहित्य देशक्राइमLive TVकार्टून कॉर्नर#GiveWingsToYourSavings#MakeADent #RestartRight #HydrationforHealthCryptocurrency
होम / न्यूज / करियर /

Top 10 GK Questions : क्या आप जानते हैं, किस देश में हुआ था आइसक्रीम का आविष्कार ?

Top 10 GK Questions : क्या आप जानते हैं, किस देश में हुआ था आइसक्रीम का आविष्कार ?

General Knowledge : सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे उम्मीदवारों के लिए जनरल नॉलेज काफी महत्वपूर्ण होता है. सभी प्रतियोगिता परीक्षाओं में जनरल नॉलेज के कुछ प्रश्न पूछे जाते हैं. ये प्रश्न अक्सर ही अभ्यर्थियों को कन्फ्यूज कर देते हैं. परीक्षा में ऐसे प्रश्न अभ्यर्थियों के प्रजेंस ऑफ माइंड और उनका अवेयरनेस चेक करने के लिए पूछे जाते हैं. आइए जानते हैं सामान्य ज्ञान के कुछ सवालों के जवाब.


GK : आइसक्रीम का सबसे पहला साक्ष्य चीन के तांग काल (618-907 ई.) में मिलता है.

GK : आइसक्रीम का सबसे पहला साक्ष्य चीन के तांग काल (618-907 ई.) में मिलता है.

General Knowledge : सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे उम्मीदवारों के लिए जनरल नॉलेज काफी महत्वपूर्ण होता है. सभी प्रतियोगिता परीक्षाओं में जनरल नॉलेज के कुछ प्रश्न पूछे जाते हैं. ये प्रश्न अक्सर ही अभ्यर्थियों को कन्फ्यूज कर देते हैं. परीक्षा में ऐसे प्रश्न अभ्यर्थियों के प्रजेंस ऑफ माइंड और उनका अवेयरनेस चेक करने के लिए पूछे जाते हैं. आइए जानते हैं सामान्य ज्ञान के कुछ सवालों के जवाबTop 10 GK Questions, GK Questions For Govt Jobs Exam, GK Questions for Competitive Exams: जनरल नॉलेज सरकारी नौकरी की परीक्षाओं का एक महत्वपूर्ण हिस्सा होता है. अभ्यर्थियों का इन प्रश्नों से सामना लिखित परीक्षा से लेकर इंटरव्यू तक होता है. जनरल नॉलेज की अच्छी तैयारी नौकरी की राह आसान बना सकती है. जनरल नॉलेज के प्रश्न स्थायी होते हैं. इन्हें एक बार अच्छी तरह याद कर लिया जाए तो हमेशा काम आते रहते हैं. ये जनरल अवेयरनेस की तरह बदलते नहीं. इसलिए जनरल नॉलेज पर फोकस जरूरी है. हम आपके लिए टॉप 10 जनरल नॉलेज प्रश्न लेकर आए हैं.

प्रश्न-1. ओलंपिक रिंग में कितने और कौन कौन से रंग होते हैं ?
उत्तर- ओलंपिक रंग में कुल पांच रंग नीला, पीला, काला, हरा और लाल होते हैं.

प्रश्न-2. प्लेनेट का सबसे बड़ा जीव ?
उत्तर- आर्कटिक व्हेल. इसका वजन 400,000 पाउंड्स तक होता है.

प्रश्न-3. अमेरिकी राज्य जॉर्जिया में फोर्क से क्या खाना गैरकानूनी है ?
उत्तर- फ्राइड चिकन

प्रश्र-4. मानव शरीर का सबसे बड़ा अंग कौन सा है ?
उत्तर- त्वचा

प्रश्न-5. नोबल पुरस्कार जीतने वाली दुनिया की पहली महिला कौन थीं ?
उत्तर- मैरी क्यूरी

प्रश्न-6. स्पेस में ले जाई गई पहली सॉफ्ट ड्रिंक ?
उत्तर- कोका कोला

प्रश्न-7. आइसक्रीम का आविष्कार किस देश में हुआ था ?
उत्तर- चीन में

प्रश्न-8. टीवी पर सबसे पहले किस खिलौने का विज्ञापन प्रसारित हुआ था ?

उत्तर- टॉय स्टोरी का मिस्टर पोटैटो हेड

प्रश्न-9. वह कौन सा देश है जिसमें 8 टाइम जोन हैं, उसकी सीमाएं 14 देशों से लगती हैं ?
उत्तर- रूस

प्रश्न10. सूर्य का सबसे नजदीकी ग्रह ?
उत्तर- मर्करी

ये भी पढ़ें

Sarkari Naukri 2022: पशुपालन विभाग में इन पदों पर निकली बंपर वैकेंसी, इस दिन से आवेदन शुरू, 1.33 लाख है सैलरी

Sarkari Naukri 2022: मेट्रो में बिना परीक्षा मैनेजर बनने का गोल्डन चांस, जल्द करें अप्लाई, लाखों में मिलेगी सैलरी

.

Tags: Competitive exams, Job and career, Preparation

FIRST PUBLISHED : December 25, 2022, 06:03 IST
अधिक पढ़ें