Top 10 GK Questions, GK Questions For Govt Jobs Exam, GK Questions for Competitive Exams: जनरल नॉलेज सरकारी नौकरी की परीक्षाओं का एक महत्वपूर्ण हिस्सा होता है. अभ्यर्थियों का इन प्रश्नों से सामना लिखित परीक्षा से लेकर इंटरव्यू तक होता है. जनरल नॉलेज की अच्छी तैयारी नौकरी की राह आसान बना सकती है. जनरल नॉलेज के प्रश्न स्थायी होते हैं. इन्हें एक बार अच्छी तरह याद कर लिया जाए तो हमेशा काम आते रहते हैं. ये जनरल अवेयरनेस की तरह बदलते नहीं. इसलिए जनरल नॉलेज पर फोकस जरूरी है. हम आपके लिए टॉप 10 जनरल नॉलेज प्रश्न लेकर आए हैं.
प्रश्न-1. दिनभर में कितनी बार धड़कता है आपका दिल ?
उत्तर-100000 बार
प्रश्न-2. आंख एक घंटे में कितनी जानकारियां प्रोसेस करती है ?
उत्तर- प्रति घंटे 36000 बिट्स
प्रश्न-3. दुनिया का सबसे बड़ा रेलवे स्टेशन है
उत्तर- ग्रैंड सेंट्रल टर्मिनल, पार्क एवन्यू, न्यूयार्क
प्रश्न-4. 1933 में सत्ता में आने वाली हिटलर की पार्टी का नाम क्या था ?
उत्तर- नाजी पार्टी (National Socialist German Workers)
प्रश्न-5. पहला मानव हृदय प्रत्यारोपण ऑपरेशन कब हुआ ?
उत्तर- पहला मानव हृदय प्रत्यारोपण ऑपरेशन 1967 में डॉ. क्रिस्टियान बरनार्ड ने लुई वाश्कान्स्की पर किया था.
प्रश्न-6. खगोलशास्त्री गैलीलियो कहां के थे ?
उत्तर- इटली के
प्रश्न-7. पहला अफगान युद्ध कब हुआ था ?
उत्तर- 1839 में
प्रश्न-8. विश्व रेडक्रॉस दिवस कब मनाया जाता है ?
उत्तर- 8 मई
प्रश्न-9. फिल्म एवं टीवी इंस्टीट्यूट कहां है ?
उत्तर- पुणे
प्रश्न-10. द्वितीय विश्वयुद्ध के दौरान जर्मनी ने फ्रांस पर कब हमला किया था ?
उत्तर- साल 1940 में
ये भी पढ़ें
Top 10 GK Questions : क्या आप जानते हैं, किस देश में हुआ था आइसक्रीम का आविष्कार ?Sarkari Naukri 2022: मेट्रो में बिना परीक्षा मैनेजर बनने का गोल्डन चांस, जल्द करें अप्लाई, लाखों में मिलेगी सैलरी
.
Tags: Competitive exams, Job and career, Preparation