लेटेस्ट खबरेंमनीअजब-गजबक्रिकेटआईपीएल 2023वेब स्टोरीजफूडमनोरंजनफोटोकरियर/ जॉब्सलाइफस्टाइलहेल्थ & फिटनेसशॉर्ट वीडियोनॉलेजलेटेस्ट मोबाइलप्रदेशपॉडकास्ट दुनियाराशिNews18 Minisसाहित्य देशक्राइमLive TVकार्टून कॉर्नर#GiveWingsToYourSavings#MakeADent #RestartRight #HydrationforHealthCryptocurrencyPrivacy PolicyCOOKIE POLICY
होम / न्यूज / करियर /

UP Board Exam 2023: विज्ञान की कॉपी में स्टूडेंट ने लिखी भगवान राम और हनुमान की तारीफ

UP Board Exam 2023: विज्ञान की कॉपी में स्टूडेंट ने लिखी भगवान राम और हनुमान की तारीफ

UP Board Exam 2023: यूपी बोर्ड की कॉपियों का मूल्यांकन 18 मार्च से चल रहा है. हाईस्कूल एवं इंटर के लिए अलग-अलग मूल्यांकन केंद्रों बनाए गए हैं. यूपी बोर्ड की ओर से एक अप्रैल तक तीन करोड़ 19 लाख कापियों का मूल्यांकन होना है.

UP Board : यूपी बोर्ड परीक्षा की कॉपियां एक लाख 45 हजार परीक्षक जांच रहे हैं.

UP Board : यूपी बोर्ड परीक्षा की कॉपियां एक लाख 45 हजार परीक्षक जांच रहे हैं.

UP Board: उत्तर प्रदेश बोर्ड की तरफ से 10वीं 12वीं की बोर्ड की कॉपियों की जांच तेजी से की जा रही है. कॉपी चेक करने का काम 1 अप्रैल तक करना तय किया गया है. बोर्ड की कोशिश है कि तय की गई तारीख तक सभी कॉपियां चेक हो जाएं. कापियों के मूल्यांकन में एक लाख चालीस हजार से अधिक परीक्षक लगे हुए हैं. इस बीच कॉपियों में छात्रों की गुजारिश वाले मजेदार नोट लिखे मिल रहे हैं.

कॉपी में स्टूडेंट ने धार्मिक वाकयों का जिक्र किया
आगरा में ए़क जगह कॉपी में स्टूडेंट ने धार्मिक वाकयों का जिक्र किया. ये जिक्र बायोलॉजी की कॉपी में मिला. मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, स्टूडेंट ने कॉपी में लिखा, ‘राम को तो मैंने नहीं देखा है, फिर भी वह सभी के दिलों में राज करते हैं. मानो तो भगवान, मानो तो इंसान कहते हैं. रामजी ने जो पुल बनाया, वह पानी के ऊपर है. जो पानी में पत्थर है, उस पर जय श्रीराम लिखा है. हनुमानजी कभी नहीं हारे. लव-कुश ने उन्हें बांधा जरूर था, वह चाहते तो छुड़ा लेते पर हनुमानजी को पता था कि वह श्रीराम जी के बेटे हैं.’

तीन करोड़ 19 लाख कापियों का मूल्यांकन
यूपी बोर्ड की ओर से एक अप्रैल तक तीन करोड़ 19 लाख कापियों का मूल्यांकन होना है. बोर्ड ने कापियों के मूल्यांकन के लिए प्रदेश भर में 1,43,933 परीक्षकों की तैनाती की है. इसके अतिरिक्त रिजर्व परीक्षक भी रखे गए हैं. अभी तक सभी केंद्रों पर जरूरत के हिसाब से परीक्षकों की उपस्थिति पर्याप्त संख्या में है.

कॉपियों का मूल्यांकन 18 मार्च से चल रहा है
यूपी बोर्ड की कॉपियों का मूल्यांकन 18 मार्च से चल रहा है. हाईस्कूल एवं इंटर के लिए अलग-अलग मूल्यांकन केंद्रों बनाए गए हैं. कुछ मिश्रित मूल्यांकन केंद्र भी है.मूल्यांकन अच्छे वातावरण में निर्बाध गति से जारी है. सभी केंद्रों पर परीक्षक शुचितापूर्ण तरीके से अपना कार्य कर रहे हैं. विभागीय अधिकारी भी अपने दायित्व का ईमानदारी से निर्वहन कर रहे हैं.

ये भी पढ़ें-Success Story: बाहर जाने का नहीं मिला सपोर्ट, घर में रहकर खुद की तैयारी, 8th रैंक पाकर बनीं IASTeacher’s Village: देश को 300 से ज्यादा टीचर दे चुका है UP का यह गांव, यहां हैं सिर्फ 600 घर

.

Tags: UP Board, Up board result

FIRST PUBLISHED : March 24, 2023, 20:48 IST
अधिक पढ़ें