लेटेस्ट खबरेंमनीअजब-गजबक्रिकेटआईपीएल 2023वेब स्टोरीजफूडमनोरंजनफोटोकरियर/ जॉब्सलाइफस्टाइलहेल्थ & फिटनेसशॉर्ट वीडियोनॉलेजलेटेस्ट मोबाइलप्रदेशपॉडकास्ट दुनियाराशिNews18 Minisसाहित्य देशक्राइमLive TVकार्टून कॉर्नर#GiveWingsToYourSavings#MakeADent #RestartRight #HydrationforHealthCryptocurrencyPrivacy PolicyCOOKIE POLICY
होम / न्यूज / करियर /

UPSC Interview: IAS बनना है तो इंटरव्यू में करें ये काम, सबसे ज्यादा आएंगे आपके नंबर

UPSC Interview: IAS बनना है तो इंटरव्यू में करें ये काम, सबसे ज्यादा आएंगे आपके नंबर

UPSC Interview, IAS Interview: यूपीएससी परीक्षा का सबसे कठिन पड़ाव उसका इंटरव्यू होता है. कई बार यूपीएससी प्रीलिम्स और मेंस परीक्षा में सफल हो जाने के बाद उम्मीदवार इंटरव्यू में असफल हो जाते हैं. जानिए यूपीएससी इंटरव्यू क्लियर करने के कुछ टिप्स.

UPSC Interview: यूपीएससी इंटरव्यू से पहले मॉक इंटरव्यू देकर उसकी प्रैक्टिस जरूर करें

UPSC Interview: यूपीएससी इंटरव्यू से पहले मॉक इंटरव्यू देकर उसकी प्रैक्टिस जरूर करें

नई दिल्ली (UPSC Interview, IAS Interview). संघ लोक सेवा आयोग की सिविल सर्विस परीक्षा (Civil Services Exam) तीन चरणों में होती है- प्रीलिम्स, मेंस और इंटरव्यू. तीनों चरणों की कट ऑफ लिस्ट में नाम बनाने वाले उम्मीदवार IAS, IPS, IRS व अन्य सर्विस में चयनित होते हैं. यूपीएससी इंटरव्यू को सबसे कठिन माना जाता है.

यूपीएससी ने आईएएस इंटरव्यू (IAS Interview) के लिए 30 जनवरी से 10 मार्च 2023 तक का शेड्यूल जारी कर दिया है. कई उम्मीदवार इंटरव्यू के दौरान नर्वस हो जाते हैं और सही जवाब को भी गलत तरीके से प्रेजेंट कर बैठते हैं. जानिए कुछ ऐसे टिप्स, जिनकी मदद से आप अपने पहले ही अटेंप्ट में यूपीएससी इंटरव्यू क्लियर कर सकते हैं.

1- DAF यानी विस्तृत आवेदन फॉर्म को बहुत ध्यान से भरना चाहिए (UPSC DAF Form). यह इंटरव्यू का सबसे जरूरी और पहला चरण है. इंटरव्यू में डिटेल्ड एप्लीकेशन फॉर्म की जानकारियों से संबंधित सवाल पूछे जाते हैं. इसलिए आपको पता होना चाहिए कि आपने फॉर्म में क्या भरा है.

2- इंटरव्यू डेट से एक-दो दिन पहले सभी डॉक्युमेंट्स को अच्छी तरह से क्रॉस चेक कर लें. अगर कोई डॉक्युमेंट छूट गया होगा तो री-चेकिंग के दौरान आप उसे रख सकते हैं. इससे इंटरव्यू में किसी तरह की रुकावट नहीं आएगी. दस्तावेजों की ओरिजिनल कॉपी साथ लेकर जाएं.

3- इंटरव्यू से पहले अनावश्यक तनाव का असर व्यक्तित्व पर झलकता है. इसलिए ज्यादा स्ट्रेस न लें. यूपीएससी इंटरव्यू के लिए जाने से पहले रात में भरपूर नींद लें. इससे आप फ्रेश मूड के साथ परीक्षा देकर उसमें सफल हो पाएंगे (UPSC CSE Interview Tips).

4- इंटरव्यू के लिए फॉर्मल आउटफिट पहनकर जाएं. पुरुषों को हल्के रंग की शर्ट और गहरे रंग की पैंट पहननी चाहिए. वहीं, महिला उम्मीदवारों को सिंपल चूड़ीदार सलवार-सूट या साड़ी पहननी चाहिए. इससे आपकी पर्सनैलिटी गंभीर और प्रभावी नजर आती है (UPSC Interview Dress Code).

5- आईएएस इंटरव्यू के दौरान उम्मीदवार के व्यक्तित्व और निर्णय क्षमता को परखा जाता है (Personality Test). इसलिए किसी भी झूठ बोलने से बचें. अगर किसी सवाल का जवाब नहीं पता हो तो उसे सहजता से स्वीकारें. गलत जवाब देने या गलती छिपाने से आपकी इमेज बिगड़ सकती है.

ये भी पढ़ें:
एक रुमाल ने बना दिया देश का सबसे बड़ा अफसर, आप भी जानें कैसेIAS बनना चाहते हैं तो इंटरव्यू में न करें ये गलतियां, खुद को ऐसे करें तैयार

.

Tags: IAS exam, Interview, Upsc exam, सरकारी नौकरी

FIRST PUBLISHED : February 07, 2023, 11:00 IST
अधिक पढ़ें