बीजापुर. छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) का बीजापुर (Bijapur) जिला नक्सल प्रभावित क्षेत्र है. यहां नक्सलियों का आतंक सिर चढ़ कर बोलता है. यहां एक बार फिर नक्सलियों ने दिल दहला देने वाली एक घटना को अंजाम दिया है. नक्सलियों ने एक जनप्रतिनिधि को उसके परिवार के सामने ही मौत के घाट उतार दिया. उसूर ब्लॉक के बीजेपी मंडल अध्यक्ष और वरिष्ठ बीजेपी (BJP) नेता नीलकंठ कक्केम (Neelkanth Kakkem) की चाकू और कुल्हाड़ी से वार कर नक्सलियों ने हत्या कर दी है.
न्यूज एजेंसी ANI के अनुसार नीलकंठ कक्केम 5 फरवरी को पेंकरम में अपने पैतृक गांव में अपनी साली की शादी में शामिल होने गए थे. इसी दौरान साधारण वेशभूषा में 3 माओवादी उनके घर कुल्हाड़ी और धारदार हथियार लेकर पहुंच गए. इसके बाद नक्सलियों ने उन पर हमला बोल दिया. पहले उन्हें घर से घसीटा और फिर उनके परिवार के सामने ही मौत के घाट उतार दिया. घटना को अंजाम देने के बाद सभी नक्सली जंगल की तरफ लौट गए. घटना के बाद से इलाके में काफी दहशत है.
सहायक पुलिस अधीक्षक (ACP) चंद्रकांत गवर्ना ने घटना के बारे में बताते हुए कहा कि नीलकंठ कक्केम पिछले 15 सालों से उसूर ब्लॉक में बीजेपी मंडल अध्यक्ष के पद पर थे. वह रविवार की सुबह आवापल्ली के पेंकरम गांव में अपनी साली की शादी समारोह में शामिल होने गए थे. तभी यहां घात लगाए नक्सलियों ने परिवार के सामने ही उनकी हत्या की वारदात को अंजाम दिया.
एसीपी ने कहा कि मिली जानकारी के अनुसार गांव में 150 से अधिक हथियारबंद माओवादी हमला करने के लिए पहुंचे थे, लेकिन केवल तीन ही भाजपा नेता के घर पहुंचे और उन पर हमला किया. माओवादी सादे कपड़ों में थे. नक्सलियों ने घटनास्थल पर एक पर्चा भी फेंका है. नक्सलियों ने नीलकंठ कक्केम पर 2008 से नक्सली संगठन के विरोध में सलवा जुडूम का साथ देने का आरोप लगाया. साथ ही पुलिस पार्टी के साथ मिलकर निर्दोष ग्रामीणों को नक्सली बताकर गिरफ्तार करवाने का भी आरोप लगाया.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: BJP Leader Murder, Chhattisgarh Maoist attack