लेटेस्ट खबरेंमनीअजब-गजबक्रिकेटबोर्ड रिज़ल्टफूडमनोरंजनवेब स्टोरीजफोटोकरियर/ जॉब्सलाइफस्टाइलहेल्थ & फिटनेसशॉर्ट वीडियोनॉलेजलेटेस्ट मोबाइलप्रदेशपॉडकास्ट दुनियाराशिNews18 Minisसाहित्य देशक्राइमLive TVकार्टून कॉर्नर#MakeADent #RestartRight #HydrationforHealth#CryptoKiSamajhCryptocurrency
होम / न्यूज / छत्तीसगढ़ /

Viral Video: जब लिफ्ट से बाहर न‍िकलना हो रहा था मुश्‍क‍िल, अपने आप तक को नहीं संभाल पा रही थी लड़क‍ियां

Viral Video: जब लिफ्ट से बाहर न‍िकलना हो रहा था मुश्‍क‍िल, अपने आप तक को नहीं संभाल पा रही थी लड़क‍ियां

bilaspur viral video: छत्तीसगढ़ के बिलासपुर के 36 मॉल में कुछ लड़कियां नशे में इतनी धुत्त हो गई और हालत ऐसी की वो लिफ्ट से बाहर तक नहीं निकल पाई. इससे पहले कोई बड़ा हादसा होता. किसी ने इन नशे में धुत लड़कियों का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया में वायरल कर दिया.

ब‍िलासपुर का एक वीडियो सोशल मीडिया में तेजी से वायरल हो रहा है. ज‍िसमें तीन लड़क‍ियां एक ल‍िफ्ट में फंसी हुई हैं

ब‍िलासपुर का एक वीडियो सोशल मीडिया में तेजी से वायरल हो रहा है. ज‍िसमें तीन लड़क‍ियां एक ल‍िफ्ट में फंसी हुई हैं

हाइलाइट्स

इन नशे में धुत लड़कियों का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया में वायरल कर दिया.
बिलासपुर में हर रोज औसतन 1 करोड़ 20 लाख रुपये की शराब बिक जाती है.

छत्तीसगढ़ बिलासपुर (bilaspur) शहर में रोजाना 1 करोड़ 20 लाख रुपए की शराब बिकती है और अब इसका असर यह हो रहा है कि लड़के हो या लड़कियां नशे में धुत होकर गिरते हुए नजर आ रहे हैं. ब‍िलासपुर का एक वीडियो सोशल मीडिया (social media) में तेजी से वायरल (viral video) हो रहा है. ज‍िसमें तीन लड़क‍ियां एक ल‍िफ्ट में फंसी हुई हैं और अपने आप तक को नहीं संभाल पा रही हैं. वहीं दूसरी तरफ एक बार फिर बार में डांस करने को लेकर विवाद होने का मामला थाने पहुंचा है जिसकी जांच में पुलिस जुटी हुई है.

छत्तीसगढ़ के बिलासपुर के 36 मॉल में कुछ लड़कियां नशे में इतनी धुत्त हो गई और हालत ऐसी की वो लिफ्ट से बाहर तक नहीं निकल पाई. इससे पहले कोई बड़ा हादसा होता. किसी ने इन नशे में धुत लड़कियों का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया में वायरल कर दिया. शराब की बिक्री और उसकी प्रक्रिया को लेकर अक्सर सवाल उठते रहे हैं. कानून व्यवस्था इतनी लचर कि उसका रूप अब दूसरे रूप में दिखाई दे रहा है. परिणाम यह है कि छत्तीसगढ़ के दूसरे सबसे बड़े शहर बिलासपुर में हर रोज औसतन 1 करोड़ 20 लाख रुपये की शराब बिक जाती है. हालांकि शराब की बिक्री में नंबर वन की स्थिति आज भी राजधानी रायपुर की है.

शराब की इतनी ज्यादा मात्रा में बिक्री का ही दूरगामी परिणाम है कि अब पुरुष ही नहीं बल्कि महिलाएं भी अव्वल दर्जे की शराबी हो गई है. ताजा वीडियो इन दिनों छत्तीसगढ़ के सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है. वीडियो का है जिसमें शराब के नशे में इस कदर धुत है कि आपने आपको संभाल भी नही पा रही है. वायरल वीडियो बिलासपुर शहर के 36 मॉल का है, जहां तंत्रा नाम से एक डिस्को बार है. यहां यह लड़की पहुंची थी और इन लड़कियों ने इतनी ज्यादा शराब पी ली कि यह लिफ्ट से बाहर नहीं निकल पा रही थी.

इससे पहले की लिफ्ट में कोई बड़ा हादसा होता. किसी ने इनका वीडियो बना लिया और उसे सोशल मीडिया में वायरल कर दिया. लिहाजा ऐसे वीडियो आने वाले दिनों में छत्तीसगढ़ में और भी देखने को मिल सकते हैं. उधर दूसरी तरफ बीती रात शहर के 36 मॉल में स्थित तंत्रा बार मे बर्थडे पार्टी के दौरान डांस करते समय कुछ लोगों ने लड़कियों को धक्का दे दिया, जिसके लड़कियों के साथ लड़कों ने विवाद शुरू कर दिया. इसके बाद में इनके बीच इसी बात को लेकर मारपीट हो गई. फिलहाल इस मामले में सिविल लाइन पुलिस ने मामला दर्ज किया है और जांच कर रही है.

ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|

Tags: Bilaspur news, CG News, Viral video

FIRST PUBLISHED : January 30, 2023, 19:32 IST