रिपोर्ट: सौरभ तिवारी
बिलासपुर: शहर में इन दिनों नए पुलिस कप्तान के आने से बिलासपुर शहर की आबो हवा बदली हुई है. नए SP संतोष सिंह ने आते ही जहां नशे के खिलाफ अभियान शुरू किया, वहीं शहर में यातायात व्यवस्था को सुधारने के लिए भी काम कर रहे हैं. एसपी यातायात व्यवस्था को बेहतर करने के लिए खास प्रयास कर रहे हैं.
एसपी संतोष सिंह के आदेश पर यातायात नियमों की जानकारी लोगों तक पहुंचाने के लिए नया तरीका निकाला गया है. बिलासपुर में पुलिस अब चौक चौराहों पर यातायात की पाठशाला लगा रही और लोगों को यातायात नियमों के बारे में जागरूक कर रही.
मार्च 2023 में एसपी के आदेश के बाद लगातार शहर के विभिन्न चौक चौराहों पर यातायात के प्रति लोगों को जागरूक करने के लिए यातायात की पाठशाला लगाई गई. इसमें सड़क पर सफर कर रहे राहगीरों की क्लास लगाई गई और उन्हें यातायात के नियमों और उनका उल्लंघन करने पर कार्रवाई के बारे में जागरूक किया गया.
एसपी खुद उतर आए सड़क पर
मार्च माह के अंत में शहर के सबसे व्यस्तम मार्ग नेहरू चौक-महामाया चौक पर खुद एसपी संतोष सिंह ने यातायात की पाठशाला लगाई. उन्होंने सिग्नल पर नियम तोड़ रहे लोगों की क्लास लगाई और उन्हें यातायात के नियमों और उसका उल्लंघन करने के दंड के बारे में बताया. एसपी ने नियम तोड़ रहे लोगों की क्लास लगाते हुए उनसे यातायात से जुड़े सवाल किए और उन्हें जागरूक किया.
पूरी टीम रही मौजूद
आयोजित यातायात की पाठशाला कार्यक्रम में पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार सिंह द्वारा दूसरे चरण में महामाया चौक में यातायात की पाठशाला लगाकर लोगों को नियमों की जानकारी दी गई. इस दौरान यातायात पुलिस की पूरी टीम दोनों ही पाठशाला में उपस्थित रही. नेहरू चौक पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (यातायात) रोहित बघेल सहायतार्थ निरीक्षक मोहन भारद्वाज, सहायक उपनिरीक्षक चंद्रदेव मौजूद रहे. इसी प्रकार महामाया चौक में यातायात पुलिस अधीक्षक संजय साहू, निरीक्षक अशोक द्विवेदी, सहायक उपनिरीक्षक मनोज पांडे, रामप्रताप यादव उपस्थित रहे.
.
Tags: Bilaspur news, Chhattisgarh news, Traffic Police