Online Game Addiction: बिजनेसमैन की अच्छी खासी चल रही थी जिंदगी, अचानक लग गई ऐसी लत, पहुंचा जेल, खुद बताई सच्चाई
CG News: छत्तीसगढ़ के गरियाबंद जिले में हुई चोरियों का खुलासा पुलिस ने किया. दरअसल, इन चोरियों के पीछे एक व्यापारी था. अपनी लत की वजह से उसने इन वारदातों को अंजाम दिया.
शेख इमरान

गरियाबंद. छत्तीसगढ़ के गरियाबंद जिले में 24 घंटे के अंदर ATM और पाण्डुका में बैंक लूटने की कोशिश करने वाले नाबालिग के साथ आरोपी अरुण ध्रुव और टिकेश्वर यादव को पुलिस ने गिरफ़्तार कर लिया है. मामले में जो पुलिस ने खुलासा किया है वह हैरान करने वाला है. दरअसल, गेम की लत ने व्यापारी को बैंक लुटेरा बना दिया. दरअसल 26 सितंबर की रात वार्ड नंबर 9 स्थित केनरा बैंक के एटीएम को कुल्हाड़ी से तोड़ कर ATM लूटने की कोशिश की गई थी. फिर आरोपी सीसीटीवी कैमरा लेकर फरार हो गए थे.
फिर 24 घंटे के अंदर ही 27 सितंबर की रात को पांडुका के ग्रामीण बैंक के लॉकर को गैस कटर से काटने का असफल प्रयास किया गया. बैंक का सायरन बजते ही यहां भी सीसीटीवी लेकर आरोपी भाग जाते है. इस वारदात के बाद हड़कंप मच गया. गरियाबंद पुलिस के सामने आरोपियों को पकड़ने की बड़ी चुनौती थी. गरियाबंद पुलिस और स्पेशल टीम ने मामले में छींदौला से 2 आरोपी अरुण ध्रुव, टिकेश्वर यादव और एक नाबालिग को गिरफ्तार किया है.
जानें कैसे बना चोर
गरियाबंद एसडीओपी निशा सिन्हा ने बताया कि पूरी घटना का मास्टरमाइंड अरुण ध्रुव है जो की धान की खरीदी बिक्री का भी काम करता है. उसे मोबाइल में गेम खेलने की लत लग गई थी और उसके ऊपर बहुत कर्जा हो गया था. इसको उतारने के लिए उसने अपने साथी टिकेश्वर यादव और नाबालिग युवक के साथ मिलकर इस घटना को अंजाम देने का प्लान बनाया. तीनों ने गुरुवार की रात केनरा बैंक के एटीएम को कुल्हाड़ी से तोड़ने की कोशिश की थी. मगर पीसीआर के आने की आवाज सुनकर आरोपी वहां से भाग खड़े हुए.
इस घटना को अंजाम देने के बाद आरोपियों को यह समझ में आ गया कि कुल्हाड़ी से एटीएम को नहीं तोड़ा जा सकता. दूसरे दिन उन्होंने गरियाबंद स्थित कमल ट्रैक्टर ट्राली से गैस कटर और गैस सिलेंडर को चुराया और पांडुका स्थित ग्रामीण बैंक के ताले को कटर से काट कर अंदर रखे लॉकर को गैस कटर की मदद से काटने की कोशिश की. जब लॉकर नहीं कटा तो वहां रखे सीसीटीवी कैमरा को उठाकर ले गए. अब आरोपियों को पुलिस ने गिरफ़्तार कर लिया है.


