सौरभ तिवारी
बिलासपुर. स्मार्ट सिटी बिलासपुर और एआईआईएलएसजी के बीच पब्लिक प्राइवेट पार्टनरशिप के तहत बी.इन्क्यूब संस्था शुरू किया गया है. इसकी शुरुवात राज्य के सीएम भूपेश बघेल ने की थी. बी.इनक्यूब संस्था प्राइमरी स्टेज के स्टार्टअप्स के मार्गदर्शन के लिए एक सरकार समर्थित इनक्यूबेटर है. यह संस्था नए आंत्रप्रेन्योर्स को कानूनी, व्यवसाय, आईपीआर (इंटेल्लेक्टुअल प्रॉपर्टी राइट ) पंजीकरण और फाइनेंस जैसे विषयों से जुड़ी सलाह देने का काम करता है.
यहां चुने गए आंत्रप्रेन्योर्स को उनके बिजनेस के एक्सपेंशन में सहायता भी प्रदान की जाती है. नए स्टार्टअप आइडियाज के लिए युवाओं को अनुकूल शर्तों पर व्यावसायिक साधन जैस लैब, मीटिंग रूम, बोर्ड रूम और को-वर्किंग ऑफिस स्पेस भी प्रदान किया जाता है.
बिलासपुर क्षेत्र के रहवासियों से हमें कुछ बेहद अच्छे तो कुछ एकदम शुरुवाती दौर के आइडियाज आते हैं. यहां पहुंचे कुछ स्टार्टअप आज मार्केट में अपने उत्पाद बेच रहे हैं तो कुछ उत्पाद ऐसे हैं जो अपने लॉन्चिंग की फाइनल प्रक्रिया में हैं. सीईओ परितोष गोयल ने बताया कि बी.इन्क्यूब में आईडिया का सिलेक्शन अपने आईडिया को पहले युवाओं को बी. इन्क्यूबे की वेबसाइट में जाकर अप्लाई करना होता है. फिर बी.इन्क्यूबे की टीम के द्वारा उन प्रोजेक्ट को जांच कर उसे नेक्स्ट राउंड में भेज दिया जाता है. फिर उन्हें इनक्यूबेशन सेंटर में बुलाकर प्रेजेंटेशन लिया जाता है.
इन सब प्रक्रियाओं को पास करने के बाद कैंडिडेट्स को शार्ट लिस्ट किया जाता है. अंत में रिजल्ट अनाउंस करके चयनित कैंडिडेट्स को इनक्यूबेट कर लिया जाता है. उसके बाद वह स्टार्टअप इनक्यूबेशन सेंटर का हिस्सा बन जाते है और बी.इन्क्यूबे में मौजूद तमाम तरह की सुविधाओं का लाभ उठा सकते हैं.
बिलासपुर के बी.इनक्यूब से जुड़े आंत्रप्रेन्योर के प्रोडक्ट्स.
.
Tags: Bilaspur news, Chhattisgarh news