रिपोर्ट- अनूप पासवान
कोरबा- कोरबा नगर पालिका निगम द्वारा कचरे से निपटने एक नई पहल की गई है, जिसमें कचरा निस्तारण के साथ ही लोग घर में ही जैविक खाद तैयार कर अपने किचन गार्डन या फूलों की क्यारी को फलते फूलते देख सकेंगे. इसके लिए नगर पालिका आम लोगों को मुफ्त किट प्रदान करेगी.
घर के कचरे से कंपोस्ट खाद तैयार करने में कोरबा नगर पालिका आम लोगों की मदद में आगे आई है. अब नगर पालिका द्वारा नगरवासियों को मुफ्त में शानदार क्वालिटी का कंपोस्ट किट प्रदान किया जाएगा.
लोग अपने गार्डन के लिए घर से निकलने वाले गीले कचरे के माध्यम से खाद का निर्माण कर पाएंगे. साथ ही इससे शहर को स्वच्छ रखने में सहायता मिलेगी.
फिलहाल शहर में डोर टू डोर कचरा कलेक्शन किया जाता है. अब घरों से निकलने वाले गीले कचरे को लोग फेंकेंगे नहीं बल्कि इससे कम्पोस्ट खाद बनाया जाएगा. यह खास तरह का कंपोस्ट डस्टबिन है. जिसमें कल्चर करने के लिए केमिकल भी नगर निगम द्वारा उपलब्ध कराया जाएगा.
रसोई के कचरे से इस तरह बनेगी खादकंपोस्ट डस्टबिन में घर के गीले कचरे को डालना होगा. डस्टबिन में ज्यादा पानी न भर सके इसके लिए तीन खंड बनाए गए हैं जिससे अतिरिक्त पानी नीचे वाले कंटेनर में जमा हो जाएगा. हर 3 दिन में इस कंटेनर को एक बार ड्रेन आउट करना होगा, केमिकल मिलाने के बाद खाद काकल्चर होगा और मात्र एक हफ्ते में कंपोस्ट खाद बनकर तैयार हो जाएगी. एक घर से इस विधि से महीने में औसतन लगभग 20 किलो खाद बनाई जा सकतीहै.
जागरूक करने का प्रयास- नगर निगमायुक्त
इस विषय में नगर निगम आयुक्त प्रभाकर पांडेय ने बताया कि लोगों को जागरूक किया जा रहा है कि गीलेकचरे का इस्तेमाल कर घर पर ही खाद का निर्माण किया जा सकता है जो बहुत ही सरल है. कंपोस्ट खाद लोगों के घरो के गमलों यागार्डन में इस्तेमाल कीजा सकेगी.साथ ही इससे शहर को स्वच्छ बनाए रखने में भी मदद मिलेगी.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Chhattisagrh news, Korba news