रायपुर. छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर मेट्रोसिटी के बदमाशों के छिपने का अड्डा बन गया है. महाराष्ट्र के मुंबई में डॉन 3 शूटर रायपुर में छिपे मिले. शनिवार को रायपुर और मुंबई पुलिस की संयुक्त टीम ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है. तीनों शातिर आरोपी बीते 3 जनवरी को मुंबई में एक हीरा कारोबारी पर फायरिंग कर फरार हो गए थे. आरोपी हीरा कारोबारी से अवैध वसूली के लिए धमकी भी दे रहे थे. फायरिंग के बाद आरोपी मुंबई से सीधे रायपुर पहुंचे. यहां उन्होंने एक मकान किराए में लिया और रहना शुरू कर दिए. आज रायपुर की तेलीबांधा और मुंबई पुलिस की संयुक्त कार्रवाई में आरोपियों को गिरफ्तार किया गया.
पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक मुंबई पुलिस की टीम ने तेलीबांधा पुलिस के साथ ज्वाइंट ऑपरेशन कर मौलीपारा स्थित घर मे दबिश देकर शाहबाज उर्फ सद्दाम समेत 3 शूटरों को दबोचा. वारदात के बाद आरोपी रायपुर के मौलीपारा में किराए का मकान लेकर छिपे हुए थे. बीते 6 जनवरी को शातिर बदमाशों ने मुंबई के देवनार थाना इलाके में हीरा कारोबारी पर फायर कर अवैध वसूली की थी और फरार हो गए थे.
किसी गैंग से जुड़े होने की आशंका
बता दें कि मुंबई के देवनार थाना में रायपुर से गिरफ्तार आरोपियों के खिलाफ हत्या का प्रयास, फायरिंग और अवैध वसूली की धाराओं में मामला दर्ज है. जांच के दौरान मुंबई पुलिस को आरोपियों के रायपुर में छिपे होने की जानकारी मिली. इसके बाद रायपुर की पुलिस से संपर्क किया गया. रायपुर और मुंबई पुलिस ने मिलकर आज ऑपरेशन चलाया और तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया. अब आरोपियों को ट्रांजिट रिमांड में रायपुर से मुंबई लेकर महाराष्ट्र पुलिस जाएगी. गिरफ्तार आरोपी गोवंडी मुंबई के निवासी बताए जा रहे हैं. आरोपियों का नाता किसी डॉन गैंग से हाेने की आशंका जताई जा रही है. पुलिस हर एंगल पर जांच करने की बात कह रही है.
CGPSC Recruitment 2022: सीजीपीएससी ने इन पदों पर भर्ती के लिए जारी किया नोटिफिकेशन, जान लें सभी डिटेल
सरकारी अस्पताल के प्रसूति वार्ड में नहीं मिला बिस्तर, महिला ने बाथरूम में दिया बच्चे को जन्म
गलतफहमीः महुए की बोरी को घूर रहा था मजदूर, घरवालों ने चोर समझ पीट-पीटकर मार डाला
गोबर बेच 15 दिन में कमाए 2 करोड़ रुपये, एमपी के बाद अब यूपी सरकार भी अपनाएगी फायदे वाला 'बिजनेस मॉडल'
छत्तीसगढ़ में भी सुलगी OBC आरक्षण की 'आग', बीजेपी-कांग्रेस ने एक-दूसरे पर साधा निशाना, जानें डिटेल
छत्तीसगढ़ी म पढ़व- कोरा मं लइका गांव भर गोहार
इस गांव का नाम सुनते ही छूट जाते हैं लोगों के पसीने, यहां आने से कतराते हैं ग्रामीण
हाट पर गए सीएम भूपेश तो बसंत ने लगाई आवाज, कका... काकी के लिए बिंदी लेते जाइए!
क्लब जाने के लिए घर से निकली लड़की से दोस्तों ने किया गैंग रेप, वारदात के बाद बीच सड़क पर छोड़ा
अनोखा चोरः मेडिकल स्टोर में चुन-चुनकर चुराए विटामिन बढ़ाने वाली टैबलेट और सीरप
रविशंकर यूनिवर्सिटी में हड़ताल का असर; न फॉर्म भरे जा रहे, न मिल रही डिग्री, रजिस्ट्रार भी हटाए गए
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags:Raipur news