रायपुर. छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल इन दिनों भेंट-मुलाकात कार्यक्रम के तहत जनता से मिल रहे हैं. इसके तहत ही वे बीते बुधवार को सरगुजा संभाग के कोरिया जिले में थे. यहां एक नवविवाहित जोड़े ने अपनी शादी को लेकर एक रोचक किस्सा मुख्यमंत्री को बताया. दावा किया गया कि युवक की शादी की रुकावट गोबर बेचने से ही दूर हुई है और गोबर बेचने से हो रही कमाई को देखकर ही उसकी शादी हो गई.
किस्सा कोरिया जिला के मनेंद्रगढ़ के रहने वाले श्याम जायसवाल का है. श्याम ने यह गोबर बेचने से हुई आमदनी के बाद शादी तय होने तक का रोचक किस्सा मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के सामने भेंट-मुलाकात कार्यक्रम के दौरान बयां किया. मुख्यमंत्री कोरिया जिला के पाराडोल पहुंचे थे. ग्रामीणों से चर्चा के दौरान जब बात गोधन न्याय योजना को लेकर छिड़ी तो मुख्यमंत्री से भेंट-मुलाकात करने पहुंचे श्याम कुमार जायसवाल ने गोधन न्याय योजना से अपनी जिंदगी में आए बदलाव को लेकर रोचक किस्सा साझा किया.
गोबर बेचकर कमाए 4 लाख रुपये
श्याम कुमार ने बताया कि गोधन न्याय योजना की वजह से ही उनकी शादी की रुकावट दूर हुई और उन्हें जीवनसंगिनी मिली. राज्य सरकार की ओर से जारी एक विज्ञप्ति में बताया गया कि पशुपालन करने वाले श्याम कुमार की आमदनी पहले बहुत-कम थी. उन्होंने दूध डेयरी का व्यवसाय शुरू किया था, लेकिन दूध से जितनी आमदनी होती थी. उससे बमुश्किल आजीविका चल पाती थी. पहले मवेशियों का गोबर व्यर्थ ही था. गोधन न्याय योजना लागू होने के बाद उन्होंने गोबर बेचना शुरू किया. अब तक दो लाख पांच हजार किलोग्राम गोबर बेच चुके हैं. इसके एवज में उन्हें 4 लाख 10 हजार रुपये की आमदनी हुई है.
भिलाई स्टील प्लांट में बड़ा हादसा, एसएमएस-3 का लैडल फटा, बह गया 20 टन हॉट मैटल, लगी भीषण आग
छत्तीसगढ़ में स्वच्छता के लिये नई पहल: राजनांदगांव में अब निगम कर्मचारी रात को भी उठायेंगे कचरा
छत्तीसगढ़ी म पढ़व- अंधियारी रात के अतियाचार
शख्स ने अपने ही बेटे और बेटी की बेरहमी से की हत्या, फिर खुद के लिए भी चुनी खौफनाक मौत
अजब-गजब: ऐसी जमीन जहां सावन में खुदाई पर निकलता है शिवलिंग, पूरी होती हैं भक्तों की मुरादें; Photos
बस्तर की आदिवासी कला को बचाने युवाओं ने की पहल, घूम-घूम बता रहे ‘गोदना’ का महत्व
Chhattisgarh भाजपा में बदलाव की बयार, अब 2023 विधानसभा चुनाव पर पार्टी की नजरें, जानें प्लानिंग
छत्तीसगढ़ में ट्रेनें रद्द होने पर कंगाली झेल रहे कुली और ऑटो चालक, स्टेशनों पर घटी यात्रियों की संख्या
छत्तीसगढ़ में स्वाइन फ्लू से पहली मौत, एक महीने में 28 नए मरीज, कोराेना के भी बढ़े केस
स्कूल में छात्राओं से छेड़छाड़ के आरोप में प्रधानाचार्य गिरफ्तार, स्कूल प्रबंधन ने की परिजनों की शिकायत
शादीशुदा शख्स नाबालिग को बहलाकर ले गया उत्तर प्रदेश और किया रेप, फिर भाई के पास छोड़ भाग गया
युवक की मेहनत देख हुए प्रभावित
भेंट-मुलाकात कार्यक्रम में पति श्याम कुमार के साथ पहुंचीं उनकी पत्नी अंजू ने बताया कि पेशे से वे नर्सिंग स्टॉफ हैं. उनके विवाह को लेकर चर्चा चल रही थी. इस बीच परिजनों को श्याम कुमार के बारे में जानकारी मिली कि वे गोबर बेचकर अच्छी कमाई कर रहे हैं. साथ ही अपने व्यवसाय को बढ़ाने के लिए भी मेहनत कर रहे हैं. इससे प्रभावित होकर अंजू के पिता व अन्य परिजन बेटी की ब्याह गोबर बेचने वाले श्याम कुमार से कराने के लिए राजी हो गए. इनका विवाह इसी महीने बीते 19 जून को संपन्न हुआ.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags:Chhattisgarh news, Raipur news