लेटेस्ट खबरेंमनीअजब-गजबक्रिकेटआईपीएल 2023वेब स्टोरीजफूडमनोरंजनफोटोकरियर/ जॉब्सलाइफस्टाइलहेल्थ & फिटनेसशॉर्ट वीडियोनॉलेजलेटेस्ट मोबाइलप्रदेशपॉडकास्ट दुनियाराशिNews18 Minisसाहित्य देशक्राइमLive TVकार्टून कॉर्नर#GiveWingsToYourSavings#MakeADent #RestartRight #HydrationforHealthCryptocurrencyPrivacy PolicyCOOKIE POLICY
होम / न्यूज / crime /

जेल में जूस के पैकेट देखकर हुआ शक, खोलकर देखा तो हैरान रह गए पुलिसवाले

जेल में जूस के पैकेट देखकर हुआ शक, खोलकर देखा तो हैरान रह गए पुलिसवाले

रोहिणी जेल के अधिकारी ने बताया कि सोमवार को सेंट्रल जेल संख्या-10 के कर्मियों ने देखा कि जेल के अंदर कुछ चीजें फेंकी गई हैं. इन्हें जूस के दो पैकेट में पैक किया गया था. जब पैकेट खोला गया तो 10 मोबाइल फोन, चार डेटा केबल और 75 ग्राम तंबाकू बरामद हुआ.

दिल्ली की रोहिणी जेल से दस मोबाइल फोन, डेटा केबल और बड़ी मात्रा में तंबाकू बरामद किए गए. (ANI फोटो)

दिल्ली की रोहिणी जेल से दस मोबाइल फोन, डेटा केबल और बड़ी मात्रा में तंबाकू बरामद किए गए. (ANI फोटो)

नई दिल्ली. दिल्ली की रोहिणी जेल से दस मोबाइल फोन, डेटा केबल और बड़ी मात्रा में तंबाकू बरामद किए गए. रोहिणी जेल के अधिकारी ने मंगलवार को यह जानकारी देते हुए बताया कि यह बरामदगी सेंट्रल जेल संख्या-10 से की गई है.

समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक, जेल अधिकारी ने बताया, ‘कल शाम करीब 7:44 बजे सेंट्रल जेल नंबर 10, रोहिणी के कर्मचारियों ने जूस के दो पैकेटों में कसकर बंद कुछ संदिग्ध वस्तुओं को देखा. जब उन्हें खोला गया तो उसमें 10 मोबाइल फोन, चार डेटा केबल और खुला तंबाकू (लगभग 75 ग्राम) बरामद किया गया.’

इसके साथ ही उन्होंने बताया, ‘आगे की जांच करने पर पता चला कि वह पैकेट्स जेल की बाहरी दीवार के ऊपर जेल के अंदर फेंके गए थे. इस मामले की आगे की जांच की जा रही है और निर्धारित कानून के अनुसार आवश्यक कार्रवाई के लिए पुलिस को सूचित किया गया है.’

बता दें कि दिल्ली में तिहाड़, रोहिणी और मंडोली स्थित तीन जेल परिसर हैं. इन सभी में सेंट्रल जेल शामिल हैं. इससे पहले जेल अधिकारियों ने 9 मार्च को तिहाड़ की सेंट्रल जेल संख्या-3 में एक कैदी के पास से 23 सर्जिकल ब्लेड, ड्रग्स, दो स्मार्टफोन और एक सिम कार्ड बरामद किया था.

.

Tags: Crime News, Delhi news

FIRST PUBLISHED : March 21, 2023, 21:41 IST
अधिक पढ़ें