कोरबा: छत्तीसगढ़ के कोरबा जिले में पिछले साल जून में सामूहिक दुष्कर्म की शिकार हुई 13 वर्षीय एक लड़की ने हाल में बच्चे के जन्म दिया है. वहीं, इस मामले में एक लड़के सहित कुल तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया है. पुलिस ने रविवार को यह जानकारी दी. उन्होंने बताया कि मुख्य आरोपी अब भी फरार है. पुलिस ने बताया कि भयभीत लड़की ने अपने परिवार के सदस्यों को अपनी आपबीती नहीं बताई थी और बच्चे के जन्म से वे चौंक गए तथा पुलिस में आरोपियों के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई.
इस संबंध में एक पुलिस अधिकारी ने कहा, ‘सामूहिक दुष्कर्म की घटना पिछले साल 22 जून को हुई थी. मुख्य आरोपी तीन साथियों के साथ लड़की को अपने साथ तब ले गया था जब वह घर पर अकेली थी.’ उन्होंने बताया कि आरोपी लोग लड़की को सुनसान जगह पर ले गए और सामूहिक दुष्कर्म करने के बाद धमकी दी कि अगर वह किसी को इस बारे में बताएगी तो नतीजे भुगतने पड़ेंगे. अधिकारी ने कहा, ‘भयभीत लड़की ने घटना की जानकारी किसी को नहीं दी, लेकिन यह मामला तब सामने आया जब पीड़िता को प्रसव पीड़ा हुई और उसने 26 जनवरी को अपने घर पर ही बच्चे को जन्म दिया.’
ये भी पढ़ें- BBC ‘आदतन अपराधी’, पहले भी उठाता रहा है भारत की क्षेत्रीय अखंडता पर सवाल: अनिल एंटनी
छत्तीसगढ़: पत्रकारों को दी धमकी तो जाएंगे जेल, लागू हुआ पत्रकार सुरक्षा कानून
इंसानियत शर्मसार! 3साल की मासूम से दरिंदगी, पुलिस पर FIR देरी से लिखने के आरोप
पटना एम्स से लौट रही नाबालिग से होटल के कमरे में गैंगरेप, पूरी घटना का खुलासा
आज भी खांडी की परंपरा से भरता है इस परिवार का पेट, जानें क्या है ये परंपरा
उन्होंने बताया कि इसके बाद परिवार के सदस्यों ने पुलिस से संपर्क किया और भारतीय दंड संहिता की धारा- 363 (अपहरण), धारा- 376(दुष्कर्म), 376(डी) (सामूहिक दुष्कर्म), धारा-506 बी (आपराधिक धमकी) और पॉक्सो अधिनियम की धारा-6 के तहत शुक्रवार को प्राथमिकी दर्ज की गई. अधिकारी ने बताया कि गिरफ्तार आरोपियों में से दो की उम्र क्रमश: 21 और 22 साल है, लेकिन नाबालिग लड़के की उम्र की जानकारी नहीं मिली है. उन्होंने कहा, ‘नाबालिग लड़के सहित तीनों आरोपियों को पकड़ लिया गया है और शनिवार को अदालत ने उन्हें जेल भेज दिया. मुख्य आरोपी अब भी फरार है जिसे पकड़ने की कोशिश की जा रही है.’
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Chhattisagrh news, Minor Girl Rape Case, Rape Case