जयपुर. गैंगस्टर राजू ठेहट (Raju Thehat Murder Case) पर गोलियों की बौछार कर फरार हुए 5 शूटर्स की पकड़ने के दौरान दो आरोपियों को पुलिस की गोली लगी है. इन शूटर्स को पुलिस की गोली भी ऐसी लगी है कि वह उनके पैरों की हड्डी को तोड़ते हुए आरपार निकल गई. घायल दोनों शूटर्स (Shooters) को जब इलाज के लिए राजधानी जयपुर के सवाई मानसिंह अस्पताल लाया गया तो डॉक्टर्स की टीम ने उनके पैरों में बुलेट्स तलाशने की कोशिश की लेकिन वे मिली नहीं. ऐसे में माना जा रहा है कि पुलिस की गोली हड्डी को तोड़ते हुए आरपार निकल गई है. बहरहाल घायल दोनों शूटर्स को ऑब्जर्वेशन में रखा गया है.
जानकारी के अनुसार राजू ठेहट की हत्या के आरोपियों की धरपकड़ के दौरान दो शूटर्स को पुलिस की गोली लगी है. शूटर्स ने पहले पुलिस पर फायर किया था. उसके बाद पुलिस ने जवाबी कार्रवाई में फायरिंग की थी. इससे दो आरोपियों सतीश और जतिन मेघवाल के पैरों में गोली लगी थी. उसके बाद उन्हें इलाज के लिए रविवार को राजस्थान के सबसे बड़े जयपुर स्थित एसएमएस अस्पताल लाया गया था. एसएमएस अस्पताल के ट्रोमा सेंटर में उनका प्राथमिक उपचार कर करीब 1 घंटे ऑब्जर्वेशन में रखा गया.
घावों में बुलेट्स शरीर के अंदर नहीं मिली
प्राथमिक इलाज के बाद दोनों शूटर्स का एक्स-रे, एमआरआई और सीटी स्कैन कराया गया. उसके बाद चिकित्सकों के एक पैनल ने यह फैसला किया कि दोनों का ऑपरेशन किया जाएगा. ऑपरेशन के लिए डॉक्टर्स की खास मेडिकल टीम का गठन किया गया है. डॉक्टर्स का कहना है कि दोनों शूटर्स के पैरों के अंदर गोली लगने के घाव हैं. लेकिन उन घावों में बुलेट्स शरीर के अंदर नहीं मिली है. डॉक्टर्स ने बुलेट्स खोजने की काफी कोशिश की लेकिन सफलता नहीं मिली.
राजस्थान की एक ऐसी अनोखी प्रतियोगिता, यहां आयोजित होती है भैंसे और ऊंट की रेस, जानिए इसके क्या हैं नियम
राजस्थान: खुशियों को लगा ग्रहण, लगन टीका समारोह में किए हर्ष फायर, गाेली लगने से 2 परिजनों की मौत
CM Gehlot | क्या 'Right To Health' पर तकरार खत्म ?, प्रवर समिति की बैठक में बनेगी बात! | Latest News
30 Minute 33 District | 30 मिनट में Rajasthan के 33 जिलों की बड़ी खबरें | Nonstop News | Latest News
Rajasthan Super 100 | Top News Headlines | Aaj Ki Taaza Khabrein | Top Hindi News | Rajasthan News
China के 'spy balloon' को लेकर अब America में सियासत तेज, निशाने पर Biden प्रशासन | Top News
Bullet 100 | देखिए Rajasthan की अब तक की बड़ी खबरें | Top News | Non Stop News | News18 Rajasthan
चूरू-रतनगढ़ ट्रैक का होगा दोहरीकरण, 422 करोड़ रुपए बजट पास, जिले से गुजरेगी वंदे भारत एक्सप्रेस
DAUSA Education News : बच्चे कैसे करें पढ़ाई, जब 19 में से 10 शिक्षकों के पद खाली
Breaking News: तुर्की में आए Earthquake पर PM मोदी ने ट्वीट कर जताया दुख, जनहानि से दुखी हूं..| News
Turkey Earthquake : तुर्की भूकंप की 10 बड़ी खबरें| Latest World News | Speed News | Hindi News
डॉक्टर्स के मुताबिक इन्फेक्शन का हो सकता है खतरा
डॉक्टर्स के मुताबिक ऐसा लगता है कि गोली पैर में लगने के बाद में शरीर से बाहर निकल गई. गोली लगने की वजह से किसी तरह का इन्फेक्शन ना हो इस लिहाज से ऑपरेशन किया जाना बेहद जरूरी है. एक्स-रे करने के दौरान एक बात यह भी सामने आई है कि गोली से पैर के अंदर टिशूज को काफी नुकसान पहुंचा है. इसके साथ ही बुलेट्स पैर की हड्डियों को फ्रैक्चर करते हुए बाहर निकल गई हैं. ऐसे में फ्रैक्चर को जोड़ने के साथ-साथ टिशूज का सही इलाज होना जरुरी है ताकि शरीर में किसी भी तरह का इन्फेक्शन ना हो. डॉक्टर्स का फोकस भी फिलहाल इसी पर है.
एसएमएस अस्पताल की सिक्योरिटी बढ़ाई
हालात के मद्देनजर पुलिस की ओर से एसएमएस अस्पताल की सिक्योरिटी बढ़ा दी गई है. राजस्थान पुलिस के रिजर्व जाब्ते को वहां तैनात किया गया है. वहीं दंगा नियंत्रण टीम को भी ट्रोमा सेंटर में लगाया गया है. डॉक्टर्स का कहना है कि ऑपरेशन के बाद में अलग से मेडिकल बुलेटिन जारी किया जाएगा. फिलहाल घायल दोनों शूटर्स हालात स्थिर है. डॉक्टर्स को उम्मीद है ऑपरेशन के बाद हालात में सुधार होगा.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Crime News, Jaipur news, Murder case, Rajasthan news, Sikar news