Airport: चेहरे पर नजर आया पसीना, तो असफर ने पूछ लिया सवाल, जवाब के फेर में फंसा मुसाफिर, पहुंचा जेल
दिल्ली के इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर कस्टम अधिकारियों ने 20 अप्रैल 2025 को स्पाइस जेट की फ्लाइट SG 87 से बैंकॉक जाने वाले दो यात्रियों से 96,000 यूरो बरामद किए और उन्हें गिरफ्तार किया.
Delhi Airport News: नई दिल्ली का इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट एक बार फिर सुर्खियों में था. 20 अप्रैल 2025 की रात टर्मिनल 3 की चमकती रोशनी और भीड़भाड़ के बीच कस्टम अधिकारियों ने एक सनसनीखेज तस्करी के प्रयास को नाकाम कर दिया. इस मामले में स्पाइस जेट की फ्लाइट नंबर SG 87 से बैंकॉक जाने के लिए आईजीआई एयरपोर्ट पहुंचे दो पैसेंजर्स को गिरफ्तार किया गया है. इनके कब्जे से कस्टम ने 96,000 यूरो (लगभग 91 लाख 72 हजार 800 रुपये) की विदेशी मुद्रा बरामद की है.

कहानी तब शुरू हुई, जब कस्टम विभाग को एक गुप्त सूचना मिली कि दो यात्री भारी मात्रा में विदेशी मुद्रा को गैरकानूनी तरीके से देश से बाहर ले जाने की कोशिश में हैं. गहराती रात और टर्मिनल 3 पर पैसेंजर्स की चहल-पहल के बीच सादे कपड़ों में तैनात कस्टम अधिकारी अपनी नजरें चारों ओर दौड़ा रहे थे. जैसे ही दोनों यात्री चेक-इन काउंटर की ओर बढ़े, अधिकारियों ने उन्हें घेर लिया.
यह भी पढ़ें: थोड़ी सी जो पी ली है… मैडम ने प्लेन में मचाया ऐसा बवाल, FAA को ठोकना पड़ा ₹70 लाख का जुर्माना!
तलाशी के दौरान बैग की एक सीक्रेट पॉकेट से 96,000 यूरो बरामद हुए. पेसेंजर्स के चेहरों पर घबराहट साफ दिख रही थी. पूछताछ में उन्होंने कबूल किया कि यह करेंसी बैंकॉक में अवैध रूप से पहुंचाई जानी थी. कस्टम ने विदेशी मुद्रा धारा 110 के तहत इस राशि को जब्त कर ली है. साथ ही, दोनों पेसेंजर्स को धारा 104 के तहत गिरफ्तार कर लिया गया है.
यह भी पढ़ें: सोशल मीडिया का सनसनीखेज खेल, साइबर पुलिस ने गिरफ्त ऐसी शातिर महिला, जिसने चोरी की तस्वीरों से रची जासूसी की साजिश!
यह कोई पहला मामला नहीं था. दिल्ली एयरपोर्ट पहले भी तस्करी के कई बड़े मामलों का गवाह रहा है. इससे पहले एक यात्री के पास से 45 लाख रुपये कीमत का सोना जब्त किया गया था, जो उसके जूतों में छिपाया गया था. उसी तरह, एक महिला यात्री के सामान से लाखों की विदेशी मुद्रा बरामद हुई थी.
