विपिन तिवारी
बारां. राजस्थान के बारां में नशे के काले कारोबार का पर्दाफाश हुआ है. पुलिस ने अवैध मादक पदार्थ के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए एक स्कॉर्पियो गाड़ी से 309 किलो अवैध डोडा चूरा जब्त किया है. पुलिस ने तीन तस्करों को गिरफ्तार कर उनके पास से एक पिस्टल और गाड़ी में रखी कई राज्यों की फर्जी नंबर प्लेट भी बरामद किये हैं.
बारां के पुलिस अधीक्षक (एसपी) राजकुमार चौधरी ने बताया कि मुखबिर से यह सूचना मिली थी कि छीपाबडौद की ओर से एक स्कॉर्पियो वाहन में अवैध मादक पदार्थ डोडा चूरा ले जाया जा रहा है. इसके तहत छीपा बडौद थाना अधिकारी चंद्रप्रकाश यादव ने संदिग्ध कार का पीछा शुरू किया. यह देख आरोपी गाड़ी तेज रफ्तार में भगाने लगे. इसके बाद सारथल और कवाई थाने की पुलिस को तुरंत नाकेबंदी के निर्देश दिये गये. कुछ देर बाद बदमाश तेज रफ्तार कार को कवाई चौराहे पर की गई नाकाबंदी तोड़कर भागने लगे. इस दौरान उनकी स्कॉर्पियो दीवार से जा टकराई. इसके बाद वहां मौजूद कवाई थाना पुलिस ने कार सवार तीन बदमाशों को पकड़ लिया.
पुलिस ने जब स्कॉर्पियों की तलाशी ली तो उसमें 16 कट्टे डोडा चूरा भरा मिला. पुलिस ने मामले में तीन तस्करों को गिरफ्तार किया है. इनके नाम बाड़मेर जिला निवासी सुनील विश्नोई, हरनाशाहजी निवासी लोकेश व कमलेश है.
एसपी ने बताया कि पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से वाहन में 16 कट्टे में रखा लगभग 309 किलो अवैध डोडा चूरा बरामद किया है. साथ ही, गाड़ी से लोडेड अवैध पिस्टल और पांच जिंदा कारतूस भी मिले हैं. उन्होंने बताया कि कार में महाराष्ट्र और राजस्थान के नंबरों की अलग-अलग फर्जी नंबर प्लेट भी जब्त की गई है. पुलिस फिलहाल आरोपियों से पूछताछ कर रही है.
.
Tags: Baran news, Crime News, Opium smuggling, Rajasthan news in hindi