हरिद्वार. उत्तराखंड के हरिद्वार में भाजपा युवा मोर्चा के पूर्व जिला उपाध्यक्ष अमरदीप चौधरी की कथित तौर पर उनके व्यापारिक साझेदारों ने गोली मार कर हत्या कर दी. पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक कनखल पुलिस थाने के तहत जगजीतपुर में राजा गार्डन के इलाके में यह वारदात रविवार को आधी रात के करीब हुई. हत्या की वजह संपत्ति और पैसों का लेनदेन बताया जा रहा है. हत्या करने के बाद आरोपी फरार हो गए, जिनकी अब तलाश की जा रही है.
हरिद्वार के नगर पुलिस अधीक्षक स्वतंत्र कुमार ने बताया कि अमरदीप चौधरी को हिसाब-किताब करने के लिए संपत्ति के कारोबार में उसके साझेदार राजकुमार मलिक ने अपने घर बुलाया था. चौधरी अपने दोस्त सोनू राठी के साथ मलिक के घर पहुंचा जहां किसी बात को लेकर दोनों के बीच कहासुनी हो गई. उन्होंने बताया कि इसी दौरान वहां मौजूद राजकुमार के दो बेटों मनदीप और हर्षदीप ने तमंचे से चौधरी की कमर और कनपटी से सटाकर गोलियां चला दीं.
अमरदीप चौधरी के साथी पर भी हमला
आरोपियों ने अमरदीप चौधरी के साथी सोनू पर भी गोलियां चलाईं, लेकिन वह किसी तरह वहां से बचकर निकल गया और चौधरी के भाई बादल को घटना के बारे में बताया. बादल के मौके पर पहुंचने पर आरोपियों ने उस पर गोलियां चलाकर उसे घायल कर दिया. घटना को अंजाम देने के बाद आरोपी मौके से फरार हो गए. वारदात की जानकारी मिलते ही वरिष्ठ पुलिस अधिकारी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और घायलों को जिला अस्पताल पहुंचाया जहां चौधरी को चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया.
ये भी पढ़ें: भरे बाजार मसाला कारोबारी को गोली मारकर बदमाश फरार, हालत नाजुक
पेशे से वकील अमरदीप चौधरी हाल ही में कांग्रेस में शामिल हुए थे, लेकिन अपने कृत्यों को लेकर वह अक्सर विवादों में रहते थे. हरिद्वार जिले में उन पर मारपीट समेत कई मुकदमे दर्ज थे और पुलिस ने उस पर गैंगस्टर अधिनियम भी लगाया था. पुलिस का कहना है कि इलाके में सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं. आरोपियों को जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Butal murder, Crime News, Haridwar news, Uttarakhand news